Post office के सेविंग खाता ग्राहकों को अप्रैल से और अच्छी सर्विस मिलने लगेगी. क्योंकि Post office Saving bank (India Post payment Bank) को अन्य बैंक खातों के साथ अप्रैल तक जोड़ दिया जाएगा और 2021 में सभी सेवाओं को डिजिटल कर दिया जाएगा. डाक विभाग के सचिव प्रदीप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि डाक विभाग Lockdown के दौरान जब रेल, सड़क और हवाई यातायात बंद थे, जरूरी सामानों को पहुंचाने में मुस्तैदी के साथ काम किया. साथ ही यह अपनी क्षमता बढ़ाने पर निरंतर काम कर रहा है क्योंकि अबतक ट्रेनों का परिचालन पूरी क्षमता के मुताबिक नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि हम नये साल में सेवाओं के डिजिटलीकरण बढ़ाने और घरों तक सेवाएं पहुंचाने पर जोर देंगे. हमारी बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं पहले से डिजिटल हैं. हम डाक घर बचत बैंकों को भी अप्रैल तक अन्य बैंकों के खातों से सीधे जोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं.
Post office core banking
Table of Contents
Post office कोर बैंकिंग समाधान (CBS) प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है. 23,483 डाक घर पहले से नेटवर्क से जुड़े हैं. भारतीय डाक 50 करोड़ से ज्यादा डाकघर बचत बैंक (PoSB) ग्राहकों को देश भर में 1.56 लाख डाकघरों के जरिए सेवाएं दे रहा हैं.
85 lakh transactions
बिसोई ने कहा कि सेवाओं के डिजिटलीकरण के अलावा, हम लोगों को घरों तक सेवाएं पहुंचाने पर ध्यान दे रहे हैं. इस साल हमने 85 लाख लेन-देन के जरिये 900 करोड़ रुपये भेजे और 3 लाख पेंशनभोगियों का सत्यापन उनके घर जाकर किया गया.
Minimum Balance 500 rupee
बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (Department Of Posts) ने बचत खाते का मिनिमम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए (Minimum Balance 500 rupee) कर दिया है. इसका गैजेट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.
13 करोड़ खातों में Balance कम
आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर 2019 तक 13 करोड़ बचत खातों (Saving Account in Post Office) में मिनिमम बैलेंस 500 रुपए से कम था. पोस्ट ऑफिस डायरेक्ट्रेट ने सभी Post Office से कहा है कि वे खाताधारकों को इस बारे में बताया. मिनिमम बैलेंस कम होने से पोस्ट ऑफिस को 2800 करोड़ रुपए सालाना का नुकसान हो रहा है.
Comments are closed.