PNB में है खाता तो 31 मार्च के पहले लें अपना नया कोड नहीं तो बैंकिंग होगी मुश्किल

0
1098

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ट्वीट करके अलर्ट किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंक  पुराने IFSC और MICR कोड को 1 अप्रैल से बदल देगा। 31 मार्च 2021 के बाद से ग्राहकों के वर्तमान कोड काम नहीं करेंगे। ऐसे में अगर आपको नेट बैंकिंग करनी हो या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा। अगर आप नया कोड नहीं लेते हैं तो आपको बैंक के जरिए लेनदेन में मुश्किल आएगी।

PNB में इन बैंकों को हुआ मर्जर 

गौरतलब है कि सरकार ने 1 अप्रैल 2020 को पीएनबी (PNB), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) का मर्जर कर दिया था। पीएनबी में मर्जर के बाद यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की सभी शाखाएं अब पीएनबी की ब्रांच के तौर पर काम कर रही हैं। बैंक में अब 11,000 से अधिक ब्रांच और 13,000 से अधिक ATM काम कर रहे हैं।

नई checkbook के लिए ऐसे करे apply 

पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter के जरिए IFSC और MICR कोड के बदलाव के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code 31 मार्च तक ही काम करेंगे। यानी एक अप्रैल से आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222/18001032222 पर फोन भी कर सकते हैं।

PNB ने उठाया बड़ा कदम 

Punjab National Bank के कस्‍टमर हैं तो जरा ध्‍यान दीजिए। अगर आपके पास नॉन-EMV ATM कार्ड है तो इससे 1 फरवरी के बाद ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे। यह प्रतिबंध हर तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू होगा। ग्राहक नॉन-EMV ATM में जाकर न ही कैश निकाल सकेंगे और न ही बैलेंस चेक कर सकेंगे। PNB का Tweet आया है, इसमें बैंक अपने ग्राहकों को ATM के जरिए होने वाली धोखाधड़ी जैसे कार्ड क्लोनिंग से बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है। RBI के निर्देश के बाद देश के सभी बैंक केवल मैगस्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन पहले ही प्रतिबंधित कर चुके हैं। उनकी जगह EMV चिप वाले कार्ड ने ले ली है, जो ज्यादा सुरक्षित हैं।