LIC IPO कब तक आएगा और किसे मिलेगा फायेदा?

1
635

LIC के ग्राहक हैं, तो जान लीजिए ये साल आपको मालामाल कर सकता है. वो ऐसे कि सरकार के एक नुमाइंदे ने कहा है कि LIC के पॉलिसी होल्डरों को IPO आने पर 10% स्‍टेक मिल सकता है.

LIC के ग्राहक हैं, तो जान लीजिए ये साल आपको मालामाल कर सकता है. वो ऐसे कि सरकार के एक नुमाइंदे ने कहा है कि LIC के पॉलिसी होल्डरों को IPO आने पर 10% स्‍टेक मिल सकता है. यानि 10% हिस्‍सेदारी उनके लिए रिजर्व रखी जाएगी.

Times of India की खबर के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (Dipam) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा है कि जिस तरह से खुदरा निवेशकों को सरकारी कंपनी के IPO में 10 फीसदी का रिजर्वेशन मिलता है. उसी तरह सेल ल.ई.सी  के पॉलिसी होल्डरों को भी आईपीओ में रिजर्वेशन मिल सकता है. बता दें किल ल.ई.सी  में सरकार की बड़ी हिस्‍सेदारी है. Dipam LIC IPO का कामकाज देख रहा है.

IPO से होगी बंपर कमाई

यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. सरकार ने LIC (Life insurance corporation of India) में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों (actuarial firms) से आवेदन मंगाए थे. सरकार की योजना LIC में हिस्सेदारी बेचकर इसे शेयर बाजार में List कराने की है. इसके लिए डेलॉयट (Deloitte) और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) को सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.

Budget 2021 में ऐलान:-

वित्त मंत्री ने जल्द ही एलआईसी का आईपीओ लाने की बात कही है. वित्त वर्ष 2021-21 में आप इस आईपीओ में पैसे लगा सकेंगे. गौरतलब है कि देश में सबसे बड़ा IPO लाने की तैयार तेज हो गई है.

इसे भी पढ़े:-

SBI में Online Zero बैलेंस खाता कैसे खोलें? पूरी जानकारी

घर बैठे आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले? ICICI Bank

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

1 COMMENT

Comments are closed.