बढ़ते कोरोना के मामलों (Coronavirus cases in India) को देखते हुए कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा हुआ है. जो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में बदल गए हैं वहां पैसों को निकालने जाने की भी असुविधा है. इसके मद्देनजर अब देश के प्रमुख निजी बैंक HDFC ने एक खास पहल की है.
नई दिल्ली: बढ़ते कोरोना के मामलों (Coronavirus cases in India) को देखते हुए कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा हुआ है. जो क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में बदल गए हैं वहां पैसों को निकालने जाने की भी असुविधा है. इसके मद्देनजर अब देश के प्रमुख निजी बैंक HDFC ने एक खास पहल की है. HDFC Bank ने ग्राहकों को COVID-19 संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए देश भर में मोबाइल ATM की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा का लाभ देश के 19 शहरों के लोग उठा सकेंगे.
इन शहरों में उपलब्ध होगी ये सुविधा
इस संबंध में बैंक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. ATM वैन की यह सुविधा जिन प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराई गई है..उसमें मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना जैसे इलाके हैं. बैंक की यह सुविधा उन्हीं लोकेशन पर होगी जो कोविड से बुरी तरह प्रभावित होंगे और जो कंटेंटमेंट जोन होंगे, यानी जहां लोगों को बाहर जाने पर पूरी रोक है.