HomeBankingBank AccountHDFC Bank को Q4 में शानदार मुनाफा, तीन महीने में 8434 करोड़...

HDFC Bank को Q4 में शानदार मुनाफा, तीन महीने में 8434 करोड़ रुपय

HDFC Bank Q4 Result: बैंक का कुल एडवांस 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपये से 13.6 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

img 20210112 225119 compress765426047131116377304

प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही (HDFC Bank Q4 results) में उसका एकीकृत नेट प्रॉफिट 15.8 प्रतिशत बढ़कर 8,186 करोड़ रुपये हो गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7,280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. एचडीएफसी बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. उसने कहा है कि बैंक का कुल एडवांस 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपये से 13.6 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च 2021 को 11,85,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

 

Ankush Kumar
Ankush Kumarhttps://www.marketmoney.in
Ankush Kumar is the Founder of Market Money. He is an expert in Banking and Finance. He has appeared in B.Com (Banking & Finance) From Govt. College in Lucknow.

Must Read

spot_img