बैंक खातों

दोस्तों आज कल हर किसी का बैंक में खाता हैं, पर इसके बारे किसी को पता नहीं होता की ये कैसे काम करता हैं और तो और ये आपके पैसो का किया करता हैं. अगर आपका भी बैंक में अकाउंट है तो आपको इसे पढ़ना जरुरी हैं.

बैंक कैसे काम करता है?

1. बैंक आपके पैसो का क्या करता हैं?

आसान शब्दो में बैंक आपके पैसो को काम ब्याज पे लेकर अधिक ब्याज पर देता हैं पर क्यों? क्या आपने कभी ऐसा सोचा हैं.
सरकारी बैंक के पास बाजार में पैसे देने को पर्याप्त मात्रा में होते हैं, और बैंको को ये भी पता होता है की सरकारी बैंक के नाम से हर कोई हमारे पास खाता खुलवाने को आ जाते है क्योंकी आम आदमी का विचार ये है की भाई पैसा थोड़ा काम ही मिले पर सेफ्टी जरुरी हैं इसलिए वो आपको आपके पैसो का कम ब्याज देते हैं.

प्राइवेट बैंको में ऐसा नहीं हैं, बैंक आपके पैसो का ज्यादा ब्याज तो देता हैं साथ ही बैंक आपसे लिए हुए पैसो को ही सरकारी बैंकों के अपेक्छा ज्यादा ब्याज के साथ बाजार में देता है, कुछ बैंक 100 प्रतिशत विस्वसनीय होते हैं यानी आपका पैसा इसमे बिल्कुल सेव एवं सुरक्षित होता हैं।

2. बैंक को कहाँ-कहाँ से फायदा होता हैं?

Minimum Balance Charge: बैंक को सबसे ज्यादा फायदा खाते में minimum balance न रखने वालों से होता हैं। क्योंकि बैंक बिना कुछ किये आपसे आपके खाते को मेन्टेन न रखने से चार्ज वसूलता हैं, जिससे बैंक को एक एक्स्ट्रा इनकम होती हैं। जैसा की आपको पता होगा कुछ समय पहले PNB पंजाब नेशनल बैंक ने 276 करोड़ केवल तीन महीनो में कमाया था maintaince charge वसूल कर।

इसे भी पढ़े: How to Apply for HDFC Bank Consumer Durable Loan : WhatsApp

Banking Channels: बैंक अपने चैनल के जरिये भी पैसा कमाते है, जैसे Cheque Book issue करके, Debit Card से IMPS Transfer से duplicate passbook, ATM Machine और भी बहुत सरे तरीके है जिससे बैंक पैसे कमाते हैं. ये सभी बैंक के एक चैनल है जिसका हम सभी इस्तेमाल करते हैं।

Loan Interest: हर बैंक का ये main तरीका होता है पैसा कमाने का क्युकि आपको तो पता बैंक अपने Networth का 50-85 प्रतिशत मार्किट में बाट देती लोन के रूप में higher interest rates के साथ as compare to saving account interest. और भी बहुत सारे तरीके है जिनसे बैंक पैसा कमाता हैं.

3. बैंक पैसा कैसे जमा करते हैं?

हर कोई किसी के भी खाते में पैसा जमा कर सकता है, ब्रांच जाकर बैंक जमा करते टाइम आपसे कोई सवाल नही पूछेगा। दिकत एक ही होती हैं आप अपने same बैंक ब्रांच यानी जहां आपने अपना खाता खुलवाया है आप वहाँ से Unlimited Cash Deposit कर सकते हैं, same bank के दूसरे किसी ब्रांच में लिमिट होती हैं।

इसे भी पढ़े: How To Open UCO Bank Saving Account in Hindi

4. बैंक पैसा कैसे transfer करता हैं?

बैंक पैसा Domestic और international दोनों जगह ट्रांसफर कर सकता है, लेकिन बिना Account Holder के authority के नहीं।

पैसे ट्रांसफर करने के तीन प्रोसेस होते हैं, शायद इन सभी के बारे में सब को पता है.

  • IMPS (Instant Money Payment Service) 24/7
  • NEFT (National Electronic Funds Transfer) 24/7
  • RTGS (Real Time Gross Settlement) 6:00AM – 8:00PM

इसे भी पढ़े: Axis Bank credit card Kaise apply Karen?

5. पैसा Withdrawl करने का process?

Bank खाते से Cash में पैसा निकालने के दो तरीके हैं।

1. यदि आप एकाउंट होल्डर है तो आप आसानी से cash withdrawl वाला फॉर्म भरके आसानी से निकल सकते हैं।

2. यदि आप अपने relative, friends या फिर किसी Third Party के खाते से पैसा लेना चाहते है उनकी ऑथोरिटी से तो आपको उनसे signature cheque बिना account paid वाला लेकर same बैंक के किसी भी ब्रांच में जाकर पैसा withdrawl (निकल) सकते हैं।