आज हम सभी हर कोई सामान खरीदना पसंद करते हैं, आप में से काफी लोगो को कई सामान तो पसंद आ जाते पर उतना पैसा तुरंत देने के लिए नहीं होता, और हर कोई Credit Card भी अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता, मगर सामान लेने की चाहत होती है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही तो आप आज बिलकुल सही जगह आएं है.
बिना ब्याज की EMI, आज बहुत सारे लोग किस्तों में सामना लेना पसंद करते है। ताकि वह छोटे छोटे amount की किस्तें देकर अपनी जरूरत का कोई भी समान ख़रीद सके, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव न पड़े. हमे सामान भी मिल जाये और ब्याज भी ना लगे, इसलिए आज मैं आपको Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj EMI Card कैसे बनवाये इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
इस महगाई के दौर में जहाँ अपनी Basic जरुरतों को पूरा करने में हमारे पसीने निकल जाते है। अगर इस स्थिति में हमे अपने और अपने परिवार वालो के लिए कुछ ख़रीदना पड़ जाएं जैसे Smartphone, LED TV, Washing Machine, Refrigerators, Furniture etc तो कितना मुश्किल हो जाता है आप अच्छी तरह समझ सकते है।
एक समय था जब हर कोई कैश खरीदना पसंद करता है। परंतु आज यह स्थिति बदल चुकी है। अब हर कोई किस्तों में खरीदना चाहता है ताकि उसकी आथिर्क स्थिति पर कोई असर न पड़ें और 6,8,9,12 महीनों की किस्तो के रूप में धिरे-धिरे पैसे देकर किसी भी समान को ख़रीद सकता है इस प्रकार हम महेगें से महंगा समान खरीद सकते है।
Read this also: No Cost EMI क्या है? बिना ब्याज दिए EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
EMI क्या होता है?
Table of Contents
सबसे पहले आपके लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान क़िस्त(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।
आज आप किसी भी मंहगे समान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह electronic Product हो या फिर Non electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर समान बेचती है।
Bajaj EMI कार्ड क्या है?
Bajaj Finserv EMI Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी help से आप खरीदे गए समान की रकम को Installment में pay कर सकते है। यह एक pre-approved loan है जिससे आप electronics, appliances… etc खरीद सकते हैं।
Insta EMI Card की मदत से आप offline product खरीदने के साथ Online product भी खरीद सकते है। दोनों ही जगह पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बजाज कार्ड से online और offline समान खरीदने पर आपको कोई इंटरेस्ट नही देना पड़ता यानी आप Bajaj Finserv EMI Card से no cost EMI पर समान खरीद सकते है।
आपको बता दूँ कि Bajaj Finserv EMI Card कोई credit card नही है। क्योंकि credit card से ख़रीदारी पर आपको इंटरेस्ट देना पड़ता है। जोकि उस product की कीमत अनुसार होता है। परंतु Bajaj Finserv EMI Card में किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर इंटरेस्ट नही देना पड़ता हैं।
Bajaj card services इंडिया की 970+ cities और 48,000+ stores में उपलब्ध है। मतलब आप इंडिया में कही से भी Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल कर सकते है।
इसे भी पढ़े: Pre-approved Debit Card EMI क्या है और कैसे मिलेगा?
Bajaj EMI कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
– Gold Card
इस card के लिए आपको 567 रुपये pay करने पड़ते है।
– Titanium Card
इस card के लिए आपको 884 रुपये pay करने पड़ते है।
इसे भी पढ़े: No Cost EMI क्या है? EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
बजाज इएम्आई कार्ड कैसे बनवाये? (How to Apply Bajaj Card)
Bajaj Finserv EMI Card को बनवाने के दो तरीके है, जिससे आप बजाज कार्ड बनवा सकते है। हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसे आपको मालूम हो जायेगा कि आपके लिए कोनसा बेहतर रहेगा।
1. बजाज इएम्आई कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
Bajaj Finserv EMI Card को online apply करने के लिए आपको Bajaj Finserv की वेबसाइट पर जाना होगा और Pre-Approved Insta EMI Card पर क्लिक करना होगा,
Step 1: Apply करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना Mobile No. और Date of Birth भरना होगा,
Step 2: उसके बाद आपको अपनी details भरनी होगी,
Step 3: Personal Details verify करने के बाद आपको bank details verify करना होगा,
Step4 : Account से Automatic payment debit होने के लिए आपको e-mandate verify करना होगा अगर आप अपने बैंक खाते का Internet banking यूज़ करते है, तो आपके लिए ये और भी आसान हो जायेगा।
Step5: bank details verify करने के बाद आपको card apply charge 567 रूपए का पेमेंट करना होगा,
Step6: सभी details verify करने के बाद आपका कार्ड Activate हो जायेगा और आप same days से shopping कर सकते हैं।
2. बजाज इएम्आई कार्ड ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें?
यह एक आसन तरीका है जिसे आप Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते है। जैसा कि हमने आपको बताया India के 950+ शहरों और उनके 43000+ स्टोर्स में Bajaj card services उपलब्ध है। और आज के समय मे यह आपको हर electronic store पर देखने को मिल जाती है।
जब आप किसी भी समान को खरीदने जाते है तब आपको एक Bajaj Finserv EMI Card का option दिया जाता है। जिसे आप उस समान को किस्तो में खरीद सकते है, और आपको सामान के ऊपर ब्याज भी नहीं देना होगा ऐसा हर store में आपको bajaj empolyee मिल जाता है जिसे आप अपना बजाज कार्ड बनवा सकते है।
Features & benefits of Bajaj Finserv EMI Card
- बजाज कार्ड से आप offline shopping तो बहुत आसानी से कर ही सकते है साथ ही online shopping भी कर सकते है।
- बजाज कार्ड पर आपको no cost emi की सुविधा मिलती है।
- कार्ड बने के बाद फिर आपको बार-बार document देने की जरूरत नही पड़ती है।
- इसमे आप 3, 6, 9, 12, 18 months की छोटी-छोटी किस्तों में pay कर सकते है।
- बजाज कार्ड user को समय-समय पर offer मिलते रहते है।
- इसमे आपको कोई foreclosure charges नही देना पड़ता है।
- ये एक digital card है,
तो दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनवाये अगर यह Post आपके लिए helpful रही हो और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे सोशल मीडिया2 पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें.
इसे भी पढ़े: