No Cost EMI क्या है?
Table of Contents
बिना ब्याज की EMI, इसके बारे में अपने तो अक्सर Flipkart या Amazon पर देखा होगा, की No Cost EMI में TV खरीद लीजिये, Phone खरीद लीजिये या AC खरीद लीजिये. जितने भी Large Appliance होते है उन सभी Shopping Site अपने ग्राहकों को No Cost EMI देते है. अगर आपको नहीं पता है की No Cost EMI क्या है? कौन-कौन इसका Use करके Product खरीद सकते है या इसके Condition क्या है? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आप बिलकुल सही जगह है.
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जाते है तो आपको बहुत सारे प्रोडक्ट पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन देखने को मिलता है. शॉपिंग साइट्स आपको रिकमेंड करते है की आप किसी भी प्रोडक्ट को EMI पर खरीद सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप लोन पर कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए.
आज कल Flipkart पर एक upcoming Offer चल रहा है, अगर अभी आप Flipkart से Realme 8Pro को No Cost EMI के साथ buy कर सकते है. इस Phone की कीमत 17,999 रुपये, लेकिन इसको खरीदने के लिए कुछ Conditions है.
- सबसे पहले Phone को EMI के साथ Online खरीदने के लिए Credit Card या फिर Bajaj Finance का कार्ड होना जरुरी है.
- Card भी उस company का होना चाहिए, जिसपर Flipkart या Amazon Support No cost Emi Support करतें हो.
तो चलिए थोडा और विस्तार से जानते है इसके बारे,
आसान शब्दो में No Cost EMI क्या हैं?
जब भी ग्राहक कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो पेमेंट करने के दो तरीके होते है क्रेडिट और डेबिट। अगर ग्राहक एक बार में पूरा पैसा देना चाहता है तो इसे डेबिट पेमेंट कहते है. अगर ग्राहक चाहता है की वह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके प्रोडक्ट खरीद ले तो इसे क्रेडिट कहते है और Credit card कम्पनीज अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधाएं प्रोवाइड करते है. जिन्हे अगर आप वह प्रोडक्ट क्रेडिट पर खरीदते है तो उसके लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा और कस्टमर प्रोडक्ट के पूरे Price को कई हिस्सों में Pay कर सकते है.
इस Complete process को और कस्टमर मिलाने वाले बेनिफिट को No Cost EMI, यानि बिना ब्याज की कस्टमर ऑनलाइन कोई भी अपने पसंद का प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते है.
मान लीजिये की 17,999 रुपये का Phone 6 महीने में आपको Payment करना है. तो Rule के हिसाब से आपको हर महीने 3000 रुपये pay करने होंगे. लेकिन इसमें Flipkart या Amazon का क्या फायदा है? Bank का क्या फायदा है? जब आपको 17,999 रुपये का Phone, 6 महीने में 3000 payment करके 17,999 रुपये ही देंगे.
तो इसमें Bank का क्या Benefit है और अगर 17,999 रुपये का phone Flipkart आपको उतने ही Price में दे रहा है. तो उसका क्या फायदा है. इस Deal में तो केवल Customer का फायदा दिख रहा ही, की उसे 3000 रूपये हर महीने देकर बिना कोई Interest दिया Phone मिल जा रहा है.
इसे भी पढ़े: Debit Card EMI क्या है? Debit Card EMI कैसे जमा करते हैं?
No Cost EMI में किसका फायदा हैं?
फायदा तो तीनो का हैं. Seller, Shopping Site और Bank.
- सबसे पहले तो Customer का फायदा है क्योकि उसे बिना कोई interest दिए बिना केवल 3000 रुपये/ month के हिसाब से 6 महीने EMI pay करके 17,999 रुपये का phone मिल जायेगा।
- Flipkart का वो Product जो आसानी से नहीं बिकता या बहुत से लोग एक साथ बड़ा पैसा देकर खरीद नहीं सकते है. उसने भी उस प्रोडक्ट को No Cost EMI के द्वारा आसानी से बेच लिया.
- शुरुआती में बैंक को कोई फायदा नहीं होता, बैंक केवल अपने ग्राहक को जोड़ने के लिए या बेहतर सुविधा के लिए जोड़े रहने के लिए No Cost EMI की सुविधा देता है, मगर फायदा कैसे होगा, इन 6 महीनो की emi में से अगर आपकी emi बाउंस यानि pay करने में चूक हो जाती है, तो बैंक आपसे ब्याज और लेट फी दोनों लेगा तब जाके बैंक को फायदा होता है, सिंपल सब्दो कहें तो बैंक का मुनाफा ब्याज से ही होता हैं।
Flipkart या Amazon से No Cost EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
जैसा की मैंने आपको बताया की अगर आपके पास Credit Card है तो No Cost EMI से आसानी से खरीद सकते है, तो आईये जानते है इसका पूरा प्रोसेस,
अब मैं आपको Flipkart से New Phone को no cost EMI पर book करने के बारे में विस्तार से बताता हूँ. जिससे आपको समझ में आ जायेगा की कैसे EMI पर phone book करने पर आपको Zero interest देना होगा.
यहाँ पर मैंने VIVO T1 Order करने के लिए Flipkart में open कर लिया है. यहाँ पर आप देख सकते है की Phone के साथ लिखा हुआ है No Cost EMI Starting with ₹2,832/month. एक बात ध्यान देने वाली है की हर एक Product पर No cost EMI नहीं मिलता है. आप केवल उसी प्रोडक्ट को बिना interest के साथ EMI पर खरीद सकते है. जिसपर की Flipkart या Amazon ने offer दिया है.
Step 1. Phone Order करने के लिए Buy Now पर click करके place Order पर click करें।
Step 2. Order Place और Address फिल करने के बाद Continue का option आता है. अब उसपर click करते है.
Step 3. अब हमारे सामने Payment का option show हो रहा है. जिसमे PhonePe, Credit/Debit card के साथ EMI का भी option है. चुकी हम No Cost EMI पर Phone को खरीद रहे है इसलिए हम EMI option select करेंगे.
Step 4. EMI option select करने के बाद 2 और option show हो रहे है, EMI with interest और No Cost EMI. इसमें से हम No Cost EMI पर click करेंगे.
Step 5. मेरे पास Bajaj Finserv का card है तो option से Bajaj Finance card को select करूँगा. आपके पास जिस भी bank का credit card है आप वो option select करे. उसके बाद मैं phone की कीमत 16,999 को ₹2832 रुपये/month के हिसाब से 6 महीने में pay करना चाहता हूँ. तो मैं ₹2832 for 6-month select करूँगा. अगर आप 3 months में payment करना चाहते तो आप ₹5664 for 3-month select करे. option select करने के बाद Choose this plan पर click करेंगे.
Step 5. उसके बाद आपको card का detail दर्ज करके Confirm option पर click करेंगे और Otp भरने के बाद payment Confirm हो जायेगा और Phonebook हो जायेगा.
Note: ये booking अमाउंट आपके credit card में show करने में 5-8 working days लग जायेंगे।
यहाँ मैंने आपको एक example बताया है इसी तरह से top smartphones brand के साथ-साथ tv, और दूसरे products पर भी आपको बिना इंटरेस्ट के EMI पर आपको कुछ भी मिल सकता है. लेकिन आपको ध्यान देना है की जो भी product book कर रहे है वह eligible है या नहीं इसके लिए ये जरूर चेक कर ले.
दोस्तों! अगर आपके पास Credit Card है तो amazon या Flipkart से No Cost EMI पर कोई भी Product buy करने से आपका बहुत फायदा है. क्योकि इसमें हमें कोई interest नहीं देना पड़ता है और हम product का same price कई month में pay करते है इसलिए payment का बोझ भी नहीं आता है. बहुत सारे customers नहीं जानते है की No cost EMI क्या होता है? और कैसे इसके मदद से हम बिना किसी भी प्रकार का interest दिए online कुछ भी खरीद सकते है?
उम्मीद है आपको यहाँ बदी गई जानकारी से समझ में आ गया होगा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये।
इसे भी पढ़े: