भारत के 5 सबसे बड़े बैंक, आज के इस दौर में भारत का एक मजबूत बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र है और यह भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे प्रभावशाली उद्योग है। कई बड़े सुधारों में स्वतंत्रता के बाद और 1991 में सुधार हुआ है। तब से बहुत कुछ बदल गया है और अब हम लेनदेन के पूर्ण डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बैंकों ने इस प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। यहां पर हम आपको बैंकों की संपत्ति के आधार पर भारत के 5 भरोसेमंद और बड़े बैंकों के बारे में बतायेंगे, जहां लोग करोड़ो रुपयों की लेन – देन करते है.
भारत के 5 सबसे बड़े बैंक? – Top 5 Bank in India
Table of Contents
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
स्टेट बैंक इंडिया भारत का न.1 और देश का 43th सबसे बड़ा बैंक है, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्थापना साल 1955 में की गई थी। भारत के अलावा भी स्टेट बैंक की कई देशों में ब्रांचें हैं। SBI बैंक की भारत में 22,219 से अधिक शाखाएं हैं और 62,617 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, जो लोगों को अच्छी सुविधा के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे है।
2. एचडीएफसी बैंक (HDFC)
एचडीएफसी बैंक भारत का न. 2 और निजी छेत्र का पहला बैंक है, भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC की स्थापना साल 1994 में हुई थी। वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक की शहरों और देशों में कई ब्रांचें और कई ATM है, जो लोगों को अच्छी सुविधा दें रहे है।
इसे भी पढ़े: Hdfc Bank cheque book online कैसे apply करें – 2021
3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
भारत के सबसे सफल और तीसरे सबसे बड़े ICICI बैंक की स्थापना जून 1994 में हुई थी। भारत में आईसीआईसीआई बैंक की 4865 से अधिक शाखाएं और 10000 से भी ज्यादा एटीएम हैं। यह बैंक ग्राहकों अच्छी सुविधा और लाभ प्रदान करता है।
4. एक्सिस बैंक (AXIS)
एक्सिस बैंक की स्थापना साल 1993 में यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी। एक्सिस बैंक भारत का सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद बैंक है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के कई ब्रांचें और कई ATM उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े: How to Apply for HDFC Bank Consumer Durable Loan: WhatsApp
5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak)
कोटक महिंद्रा बैंक भारत का भरोसेमंद और 5 बड़ा बैंक है, इस बैंक की स्थापना साल 2003 में हुई थी, कोटक महिंद्रा बैंक ने साल 2015 में आईएनजी (ING) वैश्य बैंक को खरीदकर अपने बैंक में शामिल कर लिया था। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के 2000 से ज्यादा शाखाएं है और करीब 2500 ATM है।
Read this also: