भारत के 5 सबसे बड़े बैंक ?

भारत के 5 सबसे बड़े बैंक, आज के इस दौर में भारत का एक मजबूत बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र है और यह भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे प्रभावशाली उद्योग है। कई बड़े सुधारों में स्वतंत्रता के बाद और 1991 में सुधार हुआ है। तब से बहुत कुछ बदल गया है और अब हम लेनदेन के पूर्ण डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बैंकों ने इस प्रगति में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायी है। यहां पर हम आपको बैंकों की संपत्ति के आधार पर भारत के 5 भरोसेमंद और बड़े बैंकों के बारे में बतायेंगे, जहां लोग करोड़ो रुपयों की लेन – देन करते है.

भारत के 5 सबसे बड़े बैंक? – Top 5 Bank in India

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

SBI

स्टेट बैंक इंडिया भारत का न.1 और देश का 43th सबसे बड़ा बैंक है, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की स्थापना साल 1955 में की गई थी। भारत के अलावा भी स्टेट बैंक की कई देशों में ब्रांचें हैं। SBI बैंक की भारत में 22,219 से अधिक शाखाएं हैं और 62,617 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, जो लोगों को अच्छी सुविधा के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे है।

2. एचडीएफसी बैंक (HDFC)

HDFC BANK

एचडीएफसी बैंक भारत का न. 2 और निजी छेत्र का पहला बैंक है, भारत के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC की स्थापना साल 1994 में हुई थी। वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक की शहरों और देशों में कई ब्रांचें और कई ATM है, जो लोगों को अच्छी सुविधा दें रहे है।

इसे भी पढ़े: Hdfc Bank cheque book online कैसे apply करें – 2021

3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)

icici bank

भारत के सबसे सफल और तीसरे सबसे बड़े ICICI बैंक की स्थापना जून 1994 में हुई थी। भारत में आईसीआईसीआई बैंक की 4865 से अधिक शाखाएं और 10000 से भी ज्यादा एटीएम हैं। यह बैंक ग्राहकों अच्छी सुविधा और लाभ प्रदान करता है।

4. एक्सिस बैंक (AXIS)

axis bank

एक्सिस बैंक की स्थापना साल 1993 में यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी। एक्सिस बैंक भारत का सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद बैंक है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के कई ब्रांचें और कई ATM उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े: How to Apply for HDFC Bank Consumer Durable Loan: WhatsApp

5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak)

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का भरोसेमंद और 5 बड़ा बैंक है, इस बैंक की स्थापना साल 2003 में हुई थी, कोटक महिंद्रा बैंक ने साल 2015 में आईएनजी (ING) वैश्य बैंक को खरीदकर अपने बैंक में शामिल कर लिया था। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के 2000 से ज्यादा शाखाएं है और करीब 2500 ATM है।

Read this also:

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...

In a first, UBI launches virtual banking lounge on Metaverse

State-led the first Indian bank to open a virtual...

List of Private Banks in India 2022

Banks are the oldest form of financial intermediaries in...