नमस्कार दोस्तों, क्या आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है, आपको एक credit card चाहिए तो आज मैं आपको यहाँ बताने वाला हू की credit card क्या है, credit कार्ड के लिए कौन-कौन से document चाहिए, credit card के लिए कैसे apply करे और credit card के फायदे और नुकसान । क्रेडिट कार्ड के लिए online application कौन से है जिसके जरिये आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड के अप्लाई कर सकते है। तो चलिए क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना शुरू करते है।
क्रेडिट कार्ड क्या है ?
Table of Contents
दोस्तों क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का बैंकिंग कार्ड है। बैंक हमे क्रेडिट कार्ड पर एक उधार लिमिट लिमिट सेट करके देता है। यदि हम offline या online shopping कर रहे है और हमारे पास नहीं है तो हम क्रेडिट कार्ड का यूज़ कर सकते है और हम क्रेडिट कार्ड से ली हुई उधार का भुगतान 30 दिन के अंदर करना होता है। क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट दी जाती है यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50000 है तो आप सिर्फ पचास हज़ार की ही शॉपिंग कर सकते है।
इस 30 दिन के अंदर बैंक हमसे zero interest या low interest लेती है। क्रेडिट कार्ड का भुगतान बैंक पर निर्भर करता है कोई बैंक 30 day का टाइम देता है तो कोई बैंक 45 day का time देता है। यदि हम क्रेडिट कार्ड से लिया हुआ उधार का भुगतान उसके समय सिमा पर करने से चूक जाते है या पूरा भुगतान नहीं कर पते है तो शेष राशि पर बैंक interest या penalty charge लगाती है। जिसका interest high होता है। तो कहने का मतलब ये है की यदि आप क्रेडिट कार्ड के योग्य है तभी इसका इस्तेमाल करे नहीं तो ये बहुत महँगा पद सकता है।
क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
- PAN CARD
- Identity Proof (Aadhar Card, Voter ID Card )
- Photographs
- Income tax return Receipt या Fix deposit in your account
- Salary Receipt (job करने वालो के लिए)
- Account statement (खुद का Business करने वालो के लिए)
अगर आपके पास ये सभी document है तो आप credit card के लिए apply कर सकते है। credit card apply करने के दो तरीके है :-
1. Offline apply (बैंक के Branch में जाकर)
2. Online apply (बैंक के website पर या क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करने वाली application)
क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन कैसे apply करे?
क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने निजी बैंक के ब्रांच में सम्पर्क कर सकते है। आप अपने बैंक में डायरेक्ट जाकर क्रेडिट कार्ड के बारे बात कर सकते है, बैंक में एक अधिकारी केवल क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ही बैंक में होता है। वो बैंक का अधिकारी आपका credit score चेक करके बताएगा की क्रेडिट कार्ड के योग्य है की नहीं। यदि आपका बैंक के साथ लेन-देन अच्छा है और आपके अकाउंट में हर दम amount पड़ा रहता है तो आपको क्रेडिट कार्ड लेने में कोई तकलीफ नहीं होगी। फिर आपने document जमा करके क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। यदि वही आपका अकाउंट का लेन-देन अच्छा नहीं तो बैंक अधिकारी आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं करेगा।
आजकल बैंक ने COVID के चलते बहुत सी सुविदा आसान कर दी है। यदि आप बैंक जाने योगय नहीं है तो बैंक का अधिकारी खुद आपके घर आएगा आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करने। आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है आप उसके customer care नंबर पे कॉल कर के बैंक के अधिकारी को अपने घर बुला कर अपना अकाउंट या क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है। बैंक इन सभी सुविदा का कोई चार्ज नहीं करता है। यदि कोई बैंक अधिकारी आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आपसे कोई चार्ज मांगता है तो वो fraud कर सकता है।
इसे भी पढ़े: How many ways to gets Credit Card – in Hindi
क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?
credit card online apply करने के दो तरीके है :-
- 1 . बैंक की website पे जाकर आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है आप उस बैंक की website पर जाकर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपना पहले credit स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते है। यदि आप क्रेडिट कार्ड योग्य है तो आप अपने document online submit करके क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे। उसके बाद बैंक आपको कॉल करेगा document confirmation करेगा। क्रेडिट कार्ड लिमिट आपके अकाउंट और आपके क्रेडिट स्कोर को देखते हुए मिलता है। क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के 7 दिन बाद आपके घर आया जाता है।
- 2 . क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करने वाले ऐसे बहुत से website और application है जैसे Bankbazzar है। आप इस वेबसाइट के मध्यम से भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। आपको ऑनलाइन document submit कर के इस वेबसाइट पर अप्लाई करना है। उसके बाद बैंक आपको कॉल करेगा और आप से document confirmation करेगा। उसके कुछ दिनों बाद क्रेडिट कार्ड पोस्ट के जरिये आपके घर आया जाएगा
इसे भी पढ़े: No Cost EMI क्या है? EMI पर प्रोडक्ट कैसे ख़रीदे?
क्रेडिट कार्ड के फायदे
आप सभी को पता चली गया होगा की क्रेडिट कार्ड क्या है ? ,और इसे कैसे अप्लाई करे। अब सवाल ये उड़ता की हम क्रेडिट कार्ड क्यों बनाये या फिर इस क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है। credit कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है की shopping करते समय आपके पास उतने amount नहीं है तो उस amount को आप EMI पर करा सकते है और उस अमाउंट को किस्तों में जमा कर सकता है। क्रेडिट कार्ड बनवाने वालो को कार्ड का सबसे अच्छा फायदा यही लगता है।
दुसरा फायदा ये है, की ये एक क्रेडिट कार्ड है, यानी इसमें आपको एक राशि तक कुछ भी खरीदने के लिए तुरंत पैसे नहीं देने होते, आप महीने के भीतर में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और महीने के अंत में भुगतान कर सकते हैं। लोग इस कारण से भी कार्ड लेना पसंद करते हैं।
इसका तीसरा और अंतिम फायदा ये है की यदि आप क्रेडिट कार्ड का अच्छे से इस्तेमाल करते है और क्रेडिट कार्ड का bill payment समय पर करते है तो आपका cibil score अच्छा होता है और cibil स्कोर की मदत से आपको बैंक से आसानी से लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़े: Axis Bank credit card kaise apply karen?
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
क्रेडिट कार्ड के फायदे तो मैंने आपको बता दिए, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है, की इसका कोई नुकसान नहीं है, इसका सबसे बड़ा नुकसान है, असीमित खर्चा, यानी जब आपके पास पैसे आ जाते हैं, तो फिर आप बिना सोचे समझे भी कई चीज़ो पर पैसे खर्च कर देते हैं, जिससे बाद में अफ़सोस होता है, वैसे ये कंडीशन सभी लोगो पर लागू नहीं होती, लेकिन कुछ लोग जरूर ऐसा करते हैं। क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले ये जरूर सोच लें की यह एक प्रकार का लोन है, इसीलिए इसका इस्तेमाल काफी समझदारी से करें। इसीलिए क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले एक बार सभी दस्तवेज पढ़ लें, और अगर कहीं समस्या लगती है, तो अपने एजेंट या बैंक से सम्पर्क करें।
एक दुसरा नुकसान है, ब्याज और फीस, ब्याज से मतलब कई बार जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो किश्त बनाने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है, यह सभी प्रोडक्ट पर नहीं होता, लेकिन कुछ प्रोडक्ट और कंपनी किश्त के नाम पर इंट्रेस्ट वसूल करते हैं। दोस्तों कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनी सर्विस चार्ज भी लेती है, यानी आपको उस कार्ड के साल में कुछ पैसे देने होते हैं।
इसे भी पढ़े: