HomeBankingATM Card क्या है? और ATM Card कितने प्रकार के होते है?

ATM Card क्या है? और ATM Card कितने प्रकार के होते है?

Published on

इस डिजिटल बैंकिंग दुनिया में उम्मीद करता हूँ की आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, वैसे ये क्या है और कैसे इस्तेमाल होता आप में काफी काम लोगो को इसके बारे में Properly पता नहीं होगा, अगर आप भी उनमे से एक है, तो कोई बात नहीं आप आज ATM Card के बारे में A-Z सब जान लेंगे।

ATM Card क्या है?

ATM का Full Form Automated Teller Machine है। एटीएम कार्ड एक तरह का plastic card होता है। जिसका उपयोग हम अपने बैंक खाते से नकद राशि निकलने और जमा करने के लिए करते है।

- Advertisement -

यह बैंक की प्रकिया को काफी हद तक आसान कर देता है। एटीएम ने हमारी निजी ज़िन्दगी को काफी हद तक आसान कर दिया है वही पहले जब हम बैंक में नगद  राशि निकलने जाते थे तो लाइन में खड़ा होना पडता था और कागज़ी दस्तावेज़ भी जमा करने पड़ते थे। लेकिन अब हम एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के माध्यम से पैसे निकल सकते है।

ATM के फायदे?

  • नकद राशि निकल सकते है।
  • नकद राशि जमा कर सकते है।
  • चेक जमा कर सकते है।
  • पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • शेष बैलेंस की जानकारी भी ले सकते है।
  • अपने एटीएम कार्ड का PIN बदल सकते है।

Atm Card कितने प्रकार के होते हैं?

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है, बैंको के द्वारा ग्राहकों को दो प्रकार के कार्ड जारी किया जाता है, जैसे – डेबिट और क्रेडिट कार्ड, जिससे एटीएम मशीन में पैसा निकालने व जमा करने का कार्य किया जाता है. ये दोनों कार्ड के जरिये ऑनलाइन शोपिंग, या बिल भुगतान, या किसी भी प्रकार की पेमेंट कर सकते है. आइये डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या है तथा इनके प्रकार के बारे में जानते है.

1. Debit Card क्या हैं?

डेबिट कार्ड 16 अंको का होता है, यह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है, इसके जरिये आप एटीएम से Swipe करके पैसा निकाल सकते है. डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट या ऑनलाइन शोपिंग भी कर सकते है. यह डेबिट कार्ड निम् प्रकार के होते है.

  • Visa Debit Card
  • Rupay Debit Card
  • Master Card Debit Card

Debit Card कैसे मिलता हैं?

डेबिट कार्ड लेने की लिए बैंक में आपका खाता होना जरुरी है, खाता होने पर आपको बैंक को Debit Card application फॉर्म भर के देना होगा और डेबिट कार्ड तुरंत मिल जायेगा, कुछ बैंक में समय लग जाता है, क्युकी वो डायरेक्ट आपके घर पोस्ट द्वारा भेज देते हैं।

SBI का डेबिट कार्ड घर बैठे कैसे अप्लाई करें?

  Union Bank of India का डेबिट कार्ड घर बैठे कैसे अप्लाई करें?

2. Credit Card क्या हैं?

क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड की तरह ही होता है, इसका उपयोग भी डेबिट कार्ड की तरह ही कर सकते है, लेकिन ये कार्ड बहुत कम लोगो के पास होता है, क्योकि बैंक क्रेडिट कार्ड व्यक्ति के Income के आधार पर जारी करता है. बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड में खर्च करने की पैसा निर्धारित कर दि जाती है, जिससे क्रेडिट कार्डधारी उस रकम को खर्च करता है, और उसका बिल समय पर चुकता कर डेता है, यदि समय पर नहीं चुकाए तो बैंक द्वारा ब्याज लिया जाता है. यह क्रेडिट कार्ड निम् प्रकार के होते है.

  • Visa Credit Card
  • Master Card Credit Card
  • Rupay Credit Card

Credit Card कैसे मिलता हैं?

क्रेडिट कार्ड आपके Income के हिसाब से मिलती है, अगर आप बैंक के कार्ड के लिए eligible हुए तो बैंक आपको एक सामन्य राशि की limit के साथ आपको कार्ड दे देगा।

3. Prepaid Card क्या हैं?

प्रीपेड कार्ड एक तरह का डिजिटल कार्ड होता मगर किसी भी एक ही मकसद के लिए ही, जैसे- अगर आपको कोई इंटरनेशनल लेन-देंन करना होगा तो उसके लिए बना सकते है, या फिर ऑफलाइन के लिया बनवाना चाहे तो केवल ऑफलाइन में ही उस  कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Axis Bank credit card kaise apply karen?

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?

अब आपको Debit Card और Credit Card क्या है ये समझ में आ गया होगा और आपको थोडा बहुत ये भी पता चल गया होगा की इन दोनों में क्या क्या अंतर हैं. अगर नहीं पता चला तो कोई बात नहीं मै आपको बता देता हूँ की इनमे क्या क्या अंतर हैं.

1 सबसे पहला अंतर तो ये है की Debit Card आपके bank के checking या savings account से जुडा हुआ रहता है और Credit Card किसी भी account से जुडा हुआ नहीं रहता.

2Debit Card से आप जितने चाहे उतने पैसे खर्च कर सकते हैं जब तक आपका bank balance zero ना हो जाये और Credit Card से आप बस उतने पैसे खर्च कर सकते हैं जितना आपको bank के द्वारा cash limit दिया जाता है.

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

3आप ने एक चीज जरुर mark किया होगा की सबके पास Debit Card मौजूद रहता है लेकिन Credit Card हर किसी के पास नहीं होता. ऐसा इसलिए है की Debit Card तो सबको bank में खता खोलने से मिल जाया करता है लेकिन Credit Card के लिए अलग से bank में apply करना होता है. Bank आपका monthly salary या व्यापार देख कर और बाकि सभी details को check करने के बाद ही Credit Card देने के लिए approved करता है.

4 Debit Card के मदद से हम ATM machine से जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं लेकिन Credit Card का इस्तेमाल हम पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते हैं क्यूंकि इस Card का इस्तेमाल सिर्फ cashless payment करने के लिए किया जाता है.

5Credit Card का इस्तेमाल payment करने के बाद आपको एक महीने के बाद उस पैसे को भरने के लिए हर महीने monthly bills आता है जिसमे आपके द्वारा किये गए सभी transactions का details मौजूद रहता है और आपको bank को कितने पैसे चुकाने हैं वो भी लिखा हुआ रहता है लेकिन Debit Card में ऐसा कुछ भी नहीं होता. जब भी आप Debit Card के जरिये payment कर रहे होते हैं पैसे आपके account से तभी कट जाया करते हैं.

इसे भी पढ़े:

Latest articles

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...

Funding Alert: BharatRohan Raises $2.3 Mn in Pre-IPO Round

BharatRohan, an agritech firm focused on drone-based hyperspectral remote sensing, has raised $2.3 million...

More like this

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...