HomeBankingDebit Card EMI क्या है? Debit Card EMI कैसे जमा करते हैं?

Debit Card EMI क्या है? Debit Card EMI कैसे जमा करते हैं?

Published on

क्रेडिट कार्ड की इएम्आई के बारे में तो आपने सुना होगा, क्या आपने कभी Debit Card इएमई के बारे में अपना सुना है कभी अगर नहीं तो आज आप बिलकुल सही जगह ए यहाँ में आपको Debit Card Emi क्या है और इसकी EMI कैसे Pay की जाती है, सब कुछ बताने वाला हूँ।

Emi क्या होती हैं?

सबसे पहले आपके लिए ये जाना काफी जरूरी है कि EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान क़िस्त(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।

- Advertisement -

आज आप किसी भी मंहगे समान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह electronic Product हो या फिर Non electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर समान बेचती है।

Debit Card EMI क्या है?

डेविट कार्ड ईएमआई का मतलब है की आप अपने डेबिट कार्ड से कोई भी सामान आसान किस्तो में खरीद सकते है, मगर ये ऑफर बैंक अपने बेस्ट कस्टमर को ही देता है यानि जिनका cibil score अच्छा होता हैं, अभी फ़िलहाल इंडिया के 7 बैंक (Axis, Hdfc, ICICI, SBI, Kotak Mahindra Bank, Fedral Bank, IndusInd Bank) ही Debit Card Emi की सुविधा अपने ग्राहकों को देते हैं. अगर आप इनमे से किसी भी बैंक के ग्राहक है तो आपको Pre-Approved Debit Card Emi मिल सकता हैं।

Cibil Score या Credit Score क्या होता हैं ?

Cibil Score वो होता जिसे देखने के बाद ही bank या NBFC आपको Loan Offer/Aproval देते है, आपका CIBIL स्कोर तीन अंको का एक नंबर होता हैं, जो 300 से 900 के बीच होता है. इसके आधार पर आपकी credit स्कोर का आकलन किया जाता है. यह स्कोर आपकी credit हिस्ट्री और आपके cibil रिपोर्ट में पाए गए विवरणों को ध्यान में रखने के बाद प्राप्त किया जाता है।

Debit Card Emi कैसे मिलेगा?

 

बैंक के अनुसार ये ऑफर आपके Cibil Score के तहत मिलता है, अगर आपका सिबिल अच्छा है तो बैंक आपको Debit Card EMI offer करती है, मगर मैं आपको अपनी राय दू तो ये ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप अपने debit card का इस्तेमाल online transaction या online shopping करते हैं, और साथ में आपका सिबिल भी सही हो।

और आपका Bank का मोबाइल नो. और Shopping site (Flipkart & Amazon) का mobile नो.भी एक सामान होना जरुरी है, उसके बाद आपको easily मिल जायेगा।

Debit Card से ऑनलाइन EMI कर सकते है?

हाँ, अब तो Amazon और Flipkart पर भी आप डेबिट कार्ड इएमई के जरिये shopping करना आसान हो गया है, आपका flipkart या amazon register mobile no. और bank register mobile no. same होना  चाहिए तभी आप इसके लिए eligible होंगे।

इसे भी पढ़े: Pre-approved Debit Card EMI क्या है और कैसे मिलेगा?

Debit Card EMI की EMI कैसे जमा करें?

Debit card की ईएमआई को payment करने के तीन तरीके है.

  1. Auto Debit Through Account
  2. Mobile Banking / Net Banking
  3. Offline Cash Deposit

Auto Debit Payment

अगर आपकी कोई डेबिट कार्ड ईएमआई है तो पहला ऑप्शन Auto Debit होता है, जो Bill payment के दिन आपके अकाउंट से काट ली जाती हैं।

Mobile Banking/Net Banking

Mobile बैंकिंग और internet banking से भी पेमेंट करना काफी आसान होता है,

  • Card section में जाकर आपको अपना कार्ड सेलेक्ट करना होता है, फिर
  • Amount भरना होता है, जितना भी पाय करना चाहते है,
  • Pay करने के लिए अकाउंट select करना होगा,
  • और फिर transaction completed,

Offline Cash Deposit

डेबिट कार्ड ईएमआई को ऑफलाइन में पाय करने किये आपके पास उसका loan account नो. होना जरुरी है, क्युकी Debit card के नो. से इसको आप paid नहीं कर सकते इसका एक अलग प्रोसेस होता है.

Debit Card EMI loan account नो, कहाँ से मिलेगा?

लोन अकाउंट नो. आपको कस्टमर केयर द्वारा मिलेगा आपको डेबिट कार्ड कस्टमर केयर को कॉल करना होगा फिर आपको लोन अकाउंट नो. मिल जायेगा।

Note: Loan account no. के  साथ-साथ आपको कस्टमर केयर से Bin Code लें होगा क्युकी लेना होगा तब जाके आपका पैसा जमा होगा।

Bin Code No. क्या होता हैं?

Bin Code बैंक का एक कोड होता है जिससे आपकी Debit Card emi ऑफलाइन में कैश जमा की जाती हैं, और ये हर महीने बदलता रहता हैं. तो जब भी आपको emi  होगी तब आपको Bin Code लेना होगा बैंक के customer care से, तो ध्यान रहे.

अगर आपको इस पुरे प्रोसेस को वीडियो के माध्यम में जानना है तो इस वीडियो को पूरा एक बार जरूर देख ले।

इसे भी पढ़े:

Latest articles

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...

Funding Alert: BharatRohan Raises $2.3 Mn in Pre-IPO Round

BharatRohan, an agritech firm focused on drone-based hyperspectral remote sensing, has raised $2.3 million...

More like this

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...