अगर आप पूर्वांचल बैंक के ग्राहक है तो अब तक आपको पता चल गया होगा, की बैंक के नाम के साथ-साथ बैंक की सारी सर्विसेज 09/12/2021 के बाद से बदल चुकी हैं, बदलाव के बाद बैंक का नया नाम Baroda UP Gramin Bank हो गया है, इस नए ग्रामीण बैंक Baroda UP Bank – BUPB का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors Bank) बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank Of Baroda) है, इससे पहले पूर्वांचल बैंक (Purvanchal Bank) का स्पोंसर्स बैंक (Sponsors Bank) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हुआ करता था।
बदलाव के बाद ग्राहकों को बैंक की सर्विसेज को इस्तेमाल दिक्कत आ रही हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा है तो में आपको बैंकिंग का सबसे शॉर्टकट जरिया बताने वाला हूँ, वो है बैंक की Net Banking सर्विसेज,माना जाता है की अगर आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग यूजर है तो बैंक की आधा से ज्यादा काम आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे कर सकते है. और अगर आप इस बैंक नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना चाहते है बिलकुल सही जगह आयें है, यहाँ मैं आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन वाला हूँ.
Baroda UP Bank Net Banking login Kaise Karen?
सबसे पहले आपको बैंक के नेट बैंकिंग फॉर्म को डाउनलोड करना होगा, या फिर अगर आप बैंक जाते हो तो आपको ये फॉर्म वहाँ भी मिल जाएगा, फिर आपको उस फॉर्म को भरना होगा, भरना कैसे है ये जान लीजिये,
Download Internet Banking 👉🏻 Click here
Step 1: आपको इसमें किसी एक को टिक करना होगा, Transaction Rights□ or, View only □
Transaction Rights (लेन-देन करना है, तो इसे सेलेक्ट करें), View only (केवल अकाउंट & लेन-देन देखने के लिए)
Step 2: Customer ID में आपको अपना CIF No. भरना होगा,
Step 3: उसके बाद आपको अपना Account No. और account holder name में अपना नाम भरना होगा,
Step 4: अगले ऑप्शन RESIDENTIAL STATUS में आपको Indian भरना होगा,
Step 5: COMMUNICATION ADDRESS में आपको अपनी एड्रेस भरना होगा,
Step 6: OCCUPATION में आपको अपना कार्यभार भरना होगा, यानि की आप करते क्या है, (Job,Farmer, Self Employeed)
Step 7: अगले स्टेप में आपको अपना Email Address और Mobile Number भरना होगा,
Step 8: Preferred User ID में आपको तीन id भरना होगा, इसमें से किसी एक को ही आपको बैंक देगा,
Step 9: Mother’s Maiden name में आपको ममी का नाम भरना होगा,
Step 10: बाकि सारे option में बैंक खुद ही भर देगा,
और उसके बाद बैंक आपको User Id और Password दे देगा आपकी नेट बैंकिंग 24 घंटे में चालू हो जायेगी,
मुझे उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल से नॉलेज मिली होगी, और आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।