10 Best Books for learn money

0
673
पैसा best books

अगर आप यहाँ तक आये है यानि आप किताब पढ़ना पसंद करते है, और करे भी क्यों न किताब आपको पूरी जिंदगी पढ़ना चाहिए, और अगर सब्जेक्ट वो हो जिसमे आपको पढ़ने में मजा आए तो उसे पढ़ना भी चाहिए और पैसा कौन नहीं कमाना चाहता पैसो से जुडी किताब हो तो पढ़ने का मजा ही अलग होता है. तो आइये आज इसी के बारे में बात करने वाले है पैसा कैसे कमाया जाता है, पैसा कहाँ कहाँ से कमाया जा सकता है, पैसा कैसे बचाया जाता है (10 Best Books for learn money?) कुछ वो भी किताबो के माध्यम से।

10 Best Books for learn money?

1. Rich Dad Poor Dad (Hindi)

इस बुक के लेखक है, रोबर्ट टी. कियोसाकि (Robert T. Kiyosaki), ये बुक अब तक सबसे ज्यादा लोगो द्वारा पढ़ी जाने वाली है, वैसे अपने भी कभी इसका नाम कही न कही सुना होगा अगर आप पहले से बुक पढ़ते है तो उम्मीद है अपने इसे  पढ़ भी ली होगी, अगर नहीं पढ़ी है तो अभी इसी बुक से किताब से पढ़ना शुरू करें।

कहानी: (इस किताब की कहानी में एक बच्चे के दो पिता है, एक पिता है जिनका सोच एक नार्मल मिंडसेट जैसा है, और दूसरे पिता का रिच मिंडसेट) पूरी जानकारी के लिए बुक पढ़े….

2. Think & Grow Rich (Hindi)

ये किताब वर्ल्ड की 2 पढ़ी जाने वाली बुक है, इस बुक के लेखक है (Napoleon Hill)

कहानी: (इस बुक में सोच को लेकर असली कहानीयां बताई गयी है की जैसा आप सोचेंगे वैसा ही आप करेंगे ये लेखक ने प्रूफ भी किया हैं, तो सोच रहे है तो बुक पढ़ना स्टार्ट करदें?

3. The Psychology of Money (Hindi)

उम्मीद है इसका नाम अपने सुना होगा ही, इस बुक के लेखक है Morgan Housel. ये किताब वर्ल्ड की तीसरी पढ़े जाने वाली हैं.

कहानी: (इस किताब में मनी को लेकर कैसी साइकोलॉजी, इसके बारे में बताया गया हैं)

4. Atomic Habits: The life-changing

इस किताब के लेखक है, James Clear

किताब: (इस किताब में आपको हैबिट्स को लेकर बताया गया है, लाइफ में काफी इम्पोर्टेन्ट है अगर हैबिट बनाना अगर किसी भी चीज़ को लेकर आपकी हैबिट्स न हो तो काम नहीं हो पायेगा नाही आप कर पाएंगे, तो लाइफ में चेंजेज लेन के लिए हैबिट बनाना काफी इम्पोर्टेन्ट है। इसी को लेकर किताब में बताया गया है.)

5. Ikigai: The Japanese secret to a long and happy life

यार भाई पैसा जैसे इम्पोर्टेन्ट है वैसे ही जिंदगी में खुशी भी जरुरी है, अगर खुसी नहीं होगी जिंदगी में पैसा कमा ही नहीं पाओगे, तो उसी को लेकर इस किताब में आपको बताई गयी है।

इस किताब के लेखक है (Héctor García)

6. The Richest Man in Babylon in Hindi

इस किताब के लेखक है George S. Clason, इस किताब में Babylon के एक आमिर आदमी के बारे में बताया गया हैं।

7. DO EPIC SHIT

ये हल ही लांच हुई किताब है और इसके लेखक है अंकुर वरिको (Ankur Warikoo) ये किताब मेरी भी फेवरेट बन चुकी है. कहानी में आपको नहीं बताऊंगा इसको आपको खुद से पढ़ना होगा, starting से तो मजा आएगा मुझे उम्मीद है आपको इस किताब से बोरिंग नहीं लगेगा।

8. The 5 AM Club: Own Your Morning, Elevate Your Life

लाइफ में समय भी काफी इम्पोर्टेन्ट होता है, उम्मीद है आपको भी घर वालो से ये सुनने को मिला होगा ही की सुबह उठा कर mind अच्छे से काम करता है, जो की सही कहा गया हैं. इस किताब में सुबह उठने के फायदे के बारे कुछ कहानिया बताई हैं। इस बुक के लेखक है Robbin Sharma

9. The Power of A Positive Attitude

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका रवैया आपकी सफलता और असफलता को कैसे प्रभावित कर सकता है?

10. Think Like a Monk

पैसा कमाने की भाग दौड़ में लोग अपनी stress और health को maintain करना भूल जाते है जो की काफी important होता है, इस बुक में इसी के बारे jay shetty ने बताया हैं.

ये थी कुछ किताबे जिन्हे आपको पढ़ना चाहिए, अगर आप पैसा कमाने से लेकर बचने तक के बारे में बताया गया हैं।

All Books Available on Amazon

मैंने यही किताब best में क्यों चुना?

ये किताब आम लोगो सोच, पर्सनल्टी, व्यव्हार और भी बाकि चिझो से बिलकुल गुड़ी होती हैं, इनमे से 4-5 किताबो को मेने भी पढ़ा है, अभी पढ़ भी रहा हूँ. जिंदगी में किताब ही एक ऐसी चीज है जो आपको 0 से hero बना सकती है.

Rich Dad Poor Dad book recommended by “Nikhil Kamat (Zerodha Founder)”, “Kunal Shah (Cred Founder)” MBA Chai Wala (Prafull Billore)… और भी काफी लोगो द्वारा।

Note: इस आर्टिकल में जो किताबो की लिंक दी गई है, वो एक Affiliate Link है, यानि की अगर आप उस link से किताब को खरीदते है तो मुझे थोड़ा बहुत कमिशन भी मिल जायेगा और इसका आपको एक भी रुपय ज्यादा नहीं देने होंगा। तो यार यही से खरीद लेना 😁

इसे भी पढ़े: