डीमैट अकाउंट क्या है? और कैसे खोले? और इसके क्या फायदे है?

क्या आप जानते है की डीमैट अकाउंट क्या है – What  is Demat Account अगर आप नहीं जानते है तो आज में इसके बारे में पूरे डिटेल में बताने वाला हु। डीमैट अकाउंट कैसे खोल सकते है? और इसमें बैलेंस रखना सेफ है या नहीं? और इसके क्या फायदे है?

डीमैट अकाउंट क्या है?

डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

डीमैट अकाउंट शेयर मार्केट का शेयर खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे आप अपने बैंक अकाउंट में अपने पैसे रखते है उसी तरह शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके डीमैट अकाउंट में शेयर रखा जाता है।

आपको तो पता ही होगा की पुराने समय में जब भी आप कोई शेयर खरीदते थे तो कंपनी वाले आपको उससे जुड़े दस्तावेज भेजता था, जिससे ये साबित होता था, की अपने उस कंपनी का शेयर लिया है। वही जब आप कोई शेयर बेच देते थे तो सबसे पहले वो दस्तावेज कंपनी के दफ्तर में जाता था। उसके बाद कंपनी वाले आपके खरीदने के टाइम का भाव और बेचने के टाइम का भाव देख कर उसी के मुताबिक आपको प्रॉफिट देते थे। इस प्रक्रिया में कभी टाइम लग जाता था और ये बहुत जटिल भी होता था। इसलिए पहले लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से डरते थे।

इसी समस्या को देखते हुए Demat को लाया गया ताकि शेयर मार्केट में सभी इन्वेस्ट कर सके। शेयर को डिजिटल रूप से अकाउंट में रखने को ही ‘demat’ कहते है। Demat का पूरा नाम “dematerialize” है।

इसे भी पढ़े: Stock Market क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

अगर आप डीमैट अकाउंट खोलना (Open Demat Account) चाहते है तो डीमैट अकाउंट खोलने के दो तरीके है ऑफलाइन और ऑनलाइन । यदि आप ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खुलवाने जाते है तो आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ जायेगा। बैंक भी आपका डीमैट अकाउंट खोलते है जो आपको ज्यादा चार्ज कर सकते है।

यदि आप ऑनलाइन Demat अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको बहुत से एसे ऐप और वेबसाइट मिल जायेगी जिसपे आप जाकर खुद से अकाउंट खोल सकते है। ऐप और वेबसाइट जैसे- Grow, upstox, zerodha, Paytm money, motilal Oswal, sher khan, 5paisa, Bajaj brokrage, etc.

Open Free Demat A/c with Upstox – Paperless

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए

Demat account खुलवाने के लिए ये दस्तावेज जरूर रखे:-

  1. आधार कार्ड (Aadhar card)
  2. पैन कार्ड (PAN card)
  3. बैंक पासबुक (Bank passbook)
  4. कैंसिल चेक (cancelled cheque)
  5. 2 पासपोर्ट साइज फोटो (2 passport size photo)

डीमैट अकाउंट फ्री खुलता है या चार्ज भी लेता है

अकाउंट खुलवाने से पहले बहुत से लोगो का ये सवाल जरूर होता है की डीमैट अकाउंट खोलवाना फ्री है या चार्ज लगता है। में आपको बताना चाहता हु। सभी कंपनी आपको 300 से 700 तक चार्ज करते है।

आपको कोई कंपनिया monthly चार्ज करती है और कोई कंपनी आपको yearly चार्ज करती है। सिर्फ एक ही कंपनी है जो आपको फ्री डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देती है। उस का नाम – Upstox है। ये ऐप बहुत ही सेफ और सिक्योर है।

डीमैट अकाउंट के फायदे:-

वैसे तो डीमैट अकाउंट के कई सारे फायदे है, पर चलिए जानते है कुछ प्रमुख फायदे:-

  1. इस अकाउंट को आप बिना ब्रोकर के ऑनलाइन भी खोल सकते है।
  2. पहले शेयर बचने पर आपको बहुत दिन बाद प्रॉफिट मिलता था। लेकिन जब से डीमैट अकाउंट आया तब से आप आसानी से शेयर बच सकते है। प्रॉफिट अमाउंट आपके अकाउंट में 24 घंटे में आया जायेगे।
  3. पहले आप सिर्फ समूह में ही शेयर बेच सकते थे। लेकिन अब आप 1 शेयर भी बेच और खरीद सकते है।
  4. लोगों को पहले काफी डर लगा रहता था की आपके बेचे हुए शेयर का काग़ज़ खो गाया तो आपको कोई प्रॉफिट नहीं मिलेगा। डीमैट अकाउंट डिजिटल माध्यम से होता है जो आपके बेचे और खरीदे हुए शेयर को सिक्योर रखता है।
  5. इस अकाउंट की मदत से आप आसानी से शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट कर सकते है अपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेग।

उम्मीद है आपको मेरी इस आर्टिकल से काफी जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से कोई भी सवाल है तो आप मुझे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

इसे भी पढ़े:-

Related

Mamaearth Parent Files IPO Papers; Sofina, Stellaris, Kunal Bahl, Shilpa Shetty To Sell Stake

Honasa Consumer Private Ltd, the first unicorn of 2022...

PolicyBazaar Fintech Shares Soar 6% On NSE After SoftBank Sells 5% Stake

Shares of PB Fintech, the parent of online insurance...

IRDAI givas final approval to Go Digit General Insurance for lunch IPO

Insurance regulator IRDAI on November 25 gave final approval to...

PolicyBazaar Shares jump over 15% in just two days

Shares of PolicyBazaar Fintech, which runs insurtech startup Policybazaar...

Top 18 Banking Stocks Under ₹100

Whenever it comes to saving money, we always prefer...