Fixed Deposit (FD) क्या है। और FD के क्या फायदे है?

0
326

बहुत से लोगो के मन में ये सवाल जरूर होता है कि Fixed Deposit क्या है? और FD के क्या फायदे है? अगर आप भी अपने पैसे को बैंक में सेव करके रखना चाहते है तो चलिए जानते है आखिर वो कौनसा तरीका है जिससे आपका पैसा बैंक में सुरक्षित रहेगा और पैसे रखने का आपको मुनाफा भी होगा।

Fixed Deposit क्या है?

Fixed deposit को ही FD कहते है। FD निवेश करने का एक सुरक्षित साधन है। जिसमें निवेश करने से आपको सेविंग अकाउंट ब्याज के तुलना से अधिक ब्याज मिलता है। FD की सुविधा आपको बैंक, डाकघर (पोस्ट पेमेंट बैंक), और NBFC देता है। सबसे खाश बात तो FD की ये है आप जब चाहे तब अपने एफडी अकाउंट को deactivate करके अपनी जमा राशि और जो आपके जमा राशि पर ब्याज का अमाउंट हुआ है उसको प्राप्त कर सकते है।

FD अकाउंट में निवेशक को निर्धारित समय के निवेश करना होता है। FD अकाउंट में न्यूनतम 6 महीने से 10 वर्ष समय तक निवेश कर सकते है। निर्धारित समय के अनुसार आपको ब्याज प्राप्त होता है। इस अकाउंट को इसके समय सीमा से पहले भी deactivate कर सकते है। बैंक, पोस्ट ऑफिस और NBFC की ब्याज दर अलग-अलग होती है।

Fixed deposit के कितने प्रकार होते है।

फिक्स्ड डिपॉजिट पांच प्रकार के होते है। तो चलिए जानते है कि बैंक हमे कितने तरीके का FD अकाउंट का लाभ देता है।

  1. स्टैंडर्ड टर्म डिपॉजिट (Standard Term Deposits)

    स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स के अंतर्गत आप अपनी धनराशि पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करते है | यह समय अवधि 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक हो सकती है। हालाँकि इसमें निवेश की अवधि और ब्याज दर उस वित्तीय संस्थान पर निर्भर होती है, जिसमें आप निवेश कर रहे है।

  • सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (Senior Citizon Fixed Deposits)

    60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों अर्थात वरिष्ठ नागरिको के लिए बैंक और एनबीएफसी (NBFC) अन्य निवेशकों की तुलना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर (0.25-0.50%) प्रदान करते हैं | इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक एफडी से प्राप्त ब्याज पर टैक्स कटौती नहीं होती है।

  • रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposits)

    रेकरिंग डिपाजिट एक प्रकार की सावधि जमा अर्थात एफडी (FD) है, जिसमें आप एक अमाउंट को निर्धारित समय अवधि (मासिक या त्रैमासिक) के लिए जमा कर सकते है | इसमें आपको ब्याज किस दर से प्राप्त होगा यह पहले से निर्धारित होता है। परिपक्वता अवधि पूरी कम्प्लीट होनें पर आपको मूलधन के साथ-साथ ब्याज प्राप्त होता है।

  • एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट (NRI Fixed Deposits)

    एनआरई एफडी विदेशी मुद्रा में कमाई करने वाले नागरिकों के लिए उपयुक्त हैं। हालांकि मुद्रा में उतार-चढ़ाव होते हैं, एनआरई एफडी का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि पूरी राशि, मूलधन और ब्याज, कर-मुक्त हैं। NRI FD को भारतीय या विदेशी मुद्रा में जमा किया जा सकता है और इस पर 30% प्रतिवर्ष की दर से टैक्स लगता है।

  • कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (Corporate Fixed Deposits)

    कुछ कंपनियां या कॉर्पोरेट संस्थाएं भी सावधि जमा की पेशकश करती हैं। जबकि वह बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) की तुलना में अधिक ब्याज की पेशकश करते हैं परन्तु कॉर्पोरेट एफडी में जोखिम अधिक होता है। यदि कोई कंपनी दिवालिया हो जाती है, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कॉर्पोरेट जमा में आपका पैसा वसूल किया जा सकता है।

Fixed Deposits में कैसे निवेश करे?

FD में निवेश करने के दो तरीके है। ऑफलाइन और ऑनलाइन।

अगर आपका जिस भी बैंक में अकाउंट उस बैंक में जाकर आप FD अकाउंट में निवेश कर सकते है। बैंक में जाकर आपको एक एफडी का फॉर्म भरना होगा और उसके बाद बैंक वाले आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और फोटो मांगेगा। आप जितने भी अमाउंट की एफडी जितने समय के लिए करना चाहते है बैंक वाले कर देंगे।

ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट आप बैंक के मोबाइल ऐप या वेबसाइट से कर सकते है। अपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है। ऑनलाइन में भी आपको फॉर्म भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स की pdf अपलोड करनी होगी। उसके बाद आपका एफडी अकाउंट बन जायेगा।

FD के क्या फायदे है?

एफडी के तो बहुत से फायदे है जिनमें से में आपको कुछ प्रमुख फायदे बताता हूं।

  • FD अकाउंट में पैसे रखने पर आपको ब्याज मिलता है जो आपके सेविंग अकाउंट के ब्याज से ज्यादा होता है।
  • यदि आप अपने बैंक के FD अकाउंट में पैसे रखते है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है। एफडी अकाउंट में पैसे होने पर बैंक खुद आपको लोन ऑफर करता है।
  • क्रेडिट कार्ड का ऑफर। यदि आप एफडी अकाउंट में पैसे रखते है उस पैसे के 70% पैसे का आपको क्रेडिट ऑफर मिलता है। जिसे आप क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते है।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गे जानकारी से काफी मदत मिली होगी।

इसे भी पढ़े :-

Payment bank किसे कहते है? और पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले?

डीमैट अकाउंट क्या है? और कैसे खोले? और इसके क्या फायदे है?

बीमा (Insurance) कितने प्रकार के होते है?