अगर आप एक एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और आपका कार्ड कही पे खो गया या फिर आप अपने पुराने कार्ड के कलर और डिज़ाइन से बोर हो चुके तो आप बिलकुल सही जगह आए है. यहाँ हम जानने वाले है, की कैसे आप आज एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
Table of Contents
एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड को अप्लाई करने के एक या दो नहीं बल्कि कई तरीके है.
- अपने बैंक ब्रांच जाकर,
- ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से,
- बैंक ब्रांच को ईमेल करके,
- कितना तरीका चाहिए इतना ही बहुत हैं,…😆 (just joking 😁)
ब्रांच जाकर एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
अगर आप पहले स्टेप के माध्यम से डेबिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है, तो बिलकुल सिंपल है, ब्रांच जाये एक Debit Card Apply का फॉर्म ले और भर (fill) करके बैंक को दे दीजिये, अगर बैंक में कोई नया कार्ड उपलब्ध होगा तो वो आपको तुरंत कार्ड दे देंगे, या फिर अप्लाई कर देंगे जो 7-10 दिनों के अंदर बैंक में रजिस्टर अड्रेस पर चला जायेगा।
ऑनलाइन घर बैठे एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
ऑनलाइन में कार्ड को अप्लाई करने के भी दो तरीके है, पहला इंटरनेट बँकिंगब और दूसरा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से, करना कैसे ये देख लेते है अब..
1. इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
हर बार की तरह इस बार भी आपको बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा, और फिर कार्ड को अप्लाई करने के लिए….
- आपको Card के तब पर क्लिक करना होगा,
- card सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको, राइट साइड में Debit card का ऑप्शन मिलेगा, उसपे आपको क्लिक करना होगा,
- Debit card को अप्लाई करने के भी दो तरीकें है, (क्या अजीब बात है, बैंक ने हमे हर जगह दो-दो ऑप्शन दिया है, 😁)
- अगर आपको पहले वाले से कोई दूसरा कार्ड चाहिए तो आपको अपने कार्ड कार्ड को अपग्रेड करना, जैसे….
- Debit Card Upgrade पर क्लिक करने के बाद, आपको पुराना वाल कार्ड सेलेक्ट करना होगा जिसे आपको अपग्रेड करना है,
- उसके बाद जो कार्ड उसे अपग्रेड होगा वो आपको वह दिखेगा अगर आपको वही कार्ड लेना है, तो Confirm कर दें।
- बाकि आपका नया कार्ड आपको कुछ दिनों में आपको आपके घर पे कुरिएर द्वारा मिल जायेगा,
- यदि आप सेम केटेगरी का कार्ड लेना चाहते है तो उसको apply करने का जरिया अलग है,
- आपको पहले अपने पुराने कार्ड को block/hotlisting करना होगा।
- और फिर नया कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको Debit Card section में Reissue card को सेलेक्ट करना होगा।
- और फिर नए कार्ड को apply करने के लिए confirm करना होगा, बस आपका कार्ड कुछ दिनों में आपके एड्रेस पर कूरियर द्वारा चला जायेगा।
2. मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
बैंक ने अभी मोबाइल बैंकिंग सेवा से कार्ड अप्लाई सेवा पर रोक लगाया हुआ हैं, जैसे ही ये सवाल चालू होगी यहाँ update कर दिया जायेगा।
ईमेल से डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
ईमेल के जरिये डेबिट कार्ड को केवल बैंक के प्रीमियम कस्टमर्स ही अप्लाई कर सकते है, आपको बैंक के ईमेल पर ईमेल करना होगा और पुराने वाले कार्ड का स्टेटस बताना पड़ेगा की वो कार्ड किया हुआ, और कुछ Document सेंड करने होंगे, और बैंक आपका कार्ड आपके रजिस्टर एड्रेस पर भेज देगा।
नोट: ध्यान ये सुविधा बैंक के प्रीमियम ग्राहक को ही होता है, प्रीमियम होने के बावजूद भी आप इसके जरिये कार्ड अप्लाई करने को लेकर नजर अंदाज करें।
सावधान: बैंक आपको आपके कार्ड के लिए कभी ईमेल या SMS नहीं भेजता की आपका कार्ड ब्लॉक हो गया या फिर पिन बदल गया है, अपनी बैंक की कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा न करे, नहीं बैंक के अधिकारीयों के साथ भी, बैंक अधिकारी आपसे Debit Card की जानकारी या UPI pin, पासवर्ड नहीं पूछता।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
घर बैठे एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
घर बैठे कार्ड को अप्लाई करने के केवल दो जरिये, एक इंटरनेट बैंकिंग और दूसरा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड कितने दिनों में मिलेगा?
कार्ड अप्लाई करने के 7-10 बैंकिंग कार्यकाल (Bank working days) में आपके आधार कार्ड में दिए गए एड्रेस पर कूरियर के माध्यम से चला जायेगा।
एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाएँ?
बैंक कार्ड का पिन आपको कूरियर के माध्यम से ही भेज देता हैं, अगर आपको नहीं मिलता तो आप बैंक के ATM में जाकर या फिर मोबाइल बैंकिंग अथवा इंटरनेट बैंकिंग के माधयम से अपने नए कार्ड का पिन बना सकते है.
एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने पर चार्ज कितना लगेगा?
ये आपके कार्ड के केटेगरी पर निर्भर करता है की आपका कार्ड कोनसा (Visa,MasterCard या फिर Rupay Card) हर कार्ड के चार्ज अलग अलग होते है, चार्जेज को आप बैंक की साइट पर जाकर चेक कर सकते है। (कार्ड चार्जेज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें)
यही थी कुछ जानकारी जिसमे हमने आपको बताया की, (एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?), मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गयी जानकारी को पढ़ कर आप अपने कार्ड के लिए अप्लाई जरूर कर पाएं होंगे, अगर कार्ड को अप्लाई करने में समस्या आती है तो इस वीडियो को पूरा देखे।.. 👇