बीमा (Insurance) कितने प्रकार के होते है?

नमस्कार दोस्तो, में आज आप लोगो को बताने वाला हु की Insurance कितने प्रकार के होते है ।Insurance अर्थात बीमा । इंश्योरेंस आपको, आपके परिवार और आपके संपति पर भविष्य में होने वाली आपत्ति से बचाने के लिए सुरक्षित रखता है जिसको इंश्योरेंस या बीमा कहते है । इंश्योरेंस करना बहुत ही अच्छा होता है ताकि अपको फ्यूचर में कोई दिकत ना हो ।

बीमा को समझना बहुत ही आसान है। यदि आप insurance करते है तो आप बीमाकर्ता को प्रीमियम निश्चित राशि का भुगतान करते है। जिसके एवरेज में एक कवरेज प्रदान करता है ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान पर पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान करता है।

Insurance कितने प्रकार के होते है?

Insurance दो प्रकार का होता है.

  1. जीवन बीमा (Life insurance)
  2. सामन्य बीमा (General insurance)

जीवन बीमा (Life insurance)

लाइफ इंश्योरेंस एक तरह फाइनेंशियल प्लानिंग इंश्योरेंस होता है । दुनिया भर में सभी लोग ऐसा जरूर सोचते है अगर मुझे कुछ हो जाता है तो मेरे परिवार को कोई प्रशानी ना हो। परिवार को दर दर को ठोकर न खानी पड़े इस लिए जीवन बीमा लिया जाता है।

इस बीमा के अवधि के भीतर पॉलिसीधारक की समय से पहले मौत हो जाती है तो आपको इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से जो अपने राशि वाली बीमा तय की होगी वो आपके परिवार को मिल जायेगी।

जीवन बीमा के प्रकार

जीवन बीमा 5 प्रकार के होते है:-

  1. टर्म लाइफ बीमा (Term life insurance)
  2. संपूर्ण लाइफ बीमा ( Whole life insurance)
  3. एंडोमेंट प्लान (Endowment plan )
  4. मनी बैक पॉलिसी (Money bank policy)
  5. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP)

1. टर्म लाइफ बीमा (Term life insurance)

टर्म लाइफ बीमा का मतलब जो आपको एक निश्चित समय के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। 10,20, या 30 साल। इस  चुने गए एक अवधि के लिए कवरेज मिलता है। इस लाइफ इन्सुरेंस पॉलिसी में मेच्योरिटी बेनिफिट  होता है। यहाँ कंपनीयां सेविंग या प्रॉफिट कम्पोनेंट के बिना लाइफ कवर उपलब्ध कराती है। ये अन्य पॉलिसी की तुलनामेसस्टा होता है। टर्म लाइफ बीमा में पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी धारक की मौत होने पर पालिसी के तहत लिया हुआ पॉलिसी प्लान की राशि नॉमिनी (परिवार) को दी जाती है।

2. संपूर्ण लाइफ बीमा ( Whole life insurance)

संपूर्ण लाइफ बीमा का मतलब जो आपको संपूर्ण जीवन के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। इस बीमा की अवधि करीब 100 साल तक की होती है। इस पॉलिसी के प्रिमियम का भुगतान जब तक करते है बेनिफिट का लाभ बना होता है। इस पॉलिसी के दौरान अगर आपकी मौत कभी भी हो जाए तो आपके परिवार को मुवाजा मिलता है।

3. एंडोमेंट प्लान (Endowment plan)

एंडोमेंट प्लान योजना, किसी एक उत्पाद में निवेश और बीमा की योजना है जो जीवन को कवर करने के साथ-साथ आवश्यक जीवन लक्ष्यों के लिए काम आती हैं। इस योजना में प्रीमियम का एक निश्चित हिस्सा बीमित राशि के रूप में जाता है, जबकि बाकी हिस्से को कम जोखिम वाले रास्ते यानी किसी व्यापार में निवेश किया जाता है।

बीमा पॉलिसी की अवधि के दौरान बीमाकर्ता के निधन के मामले में, बीमकर्ता के नॉमीनी को बीमा की राशि प्राप्त होती है। यह एंडोमेंट प्लान योजना, बीमा और निवेश दोनो की जरूरतों को एक साथ पूरा करती है.

4. मनी बैंक पॉलिसी (Money bank policy)

इस योजना में बीमा पॉलिसी की अवधि के दौरान पूर्व-निर्धारित अंतराल पर एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है, बाकी यह, मनी बैक पॉलिसी एंडोमेंट प्लान योजना वाली बीमा के समान हैं। जैसे की, यदि 20 साल की अवधि के लिए मनी-बैक पॉलिसी ली जाती है तो बीमा पॉलिसी अवधि के 5वें, 10वें और 15वें वर्ष के अंत में एक निश्चित राशि का भुगतान मिल सकता है, और इस बीमा पॉलिसी के पूरा होने पर, संचित बोनस के साथ पूरे लाभ का भुगतान नील जाता है।

5. यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP)

इसमे भी एंडोमेंट प्लान योजना की तरह, प्रीमियम का एक निश्चित हिस्सा लाइफ कवर देने में जाता है और दूसरा हिस्सा रिटर्न कमाने के लिए बाजारों में लगाया जाता है। यह योजना, किसी एक उत्पाद में निवेश और बीमा के साथ-साथ जीवन सुरक्षा और कई तरह के जोखिम वाले फंडो में निवेश करके पूंजी से पूंजी कमाने का अवसर प्रदान करती हैं।

यूलिप योजना, मनी बॅक बीमा योजना की तरह काम करती है, और साथ में स्विचिंग की सुविधा यानी एक फंड से दूसरे में निवेश करने की सुविधा, भी प्रदान करती हैं।

सामन्य बीमा (General insurance)

जनरल इंश्योरेंस, जीवन इंश्योरेंस के विपरित निर्जीव संपति जैसे घर ,बाइक ,कार ,स्वस्थ ,यात्रा , बाढ़ ,बिजनेस , चोरी , आग लगना, सड़क दुर्घटना और मानव द्वारा बनाई गई कोई भी चीज पर बीमा प्रदान करता है ।

सामन्य बीमा के प्रकार :-

  1. होम बीमा (Home insurance)
  2. हेल्थ बीमा (Health insurance)
  3. मोटर बीमा (Motor insurance)
  4. ट्रैवल बीमा (Travel insurance)
  5. फसल बीमा (Crop insurance)
  6. बिजनेस बीमा (Business insurance)

1. होम बीमा (Home insurance)

होम बीमा का मतलब जो आपके द्वारा बनाया गए घर पर सुरक्षा प्रदान करता है। यदि किसी प्रकृति आपादा के कारण आपका घर बिखर जाता है तो आपको होम इंश्योरेंस द्वारा सुरक्षा दी जाती है ताकि फ्यूचर में कोई प्राब्लम न हो।

दोस्तो , कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी आपको होम इंश्योरेंस के जरिए आपके घर के renewal होने तक आपको अस्थायी जगह पे रहने के लिए खर्च कवरेज देता है।

2. हेल्थ बीमा (Health insurance)

स्वास्थ्य बीमा का मतलब जो आपको मेडिकल इमरजेंसी होने पर इसमें खर्च होने वाले जेब खर्च के लिए सुरक्षा देता है। इस बीमा में एक साथ पूरे परिवार का पॉलिसी करवा सकते है। यह पॉलिसी आपको किसी बड़े बीमारी (जैसे- कैंसर आदि) या एक्सीडेंट होने पर हॉस्पिटल में होने वाले खर्च के लिए राशि प्रदान करता है।

3. मोटर बीमा (Motor insurance)

मोटर बीमा मतलब जो आपको वाहन के सुरक्षा के लिए प्रदान किया जाता है। यदि आपके वाहन की चोरी , वाहन के साथ तोड़-फोड़ ,वाहन में आग लगना, बाढ़ से वाहन की क्षति, सब होने पर आपको कवरेज प्रदान की जाती है।

यह बिमा दो तरह से होता है व्यापक और थर्ड पार्टी।

व्यापक -दूसरी ओर, व्यापक मोटर बीमा पॉलिसी, बाढ़, आग, दंगा, आदि के कारण होने वाले नुकसान पर, आपको तीसरे पक्ष के नुकसान और स्वयं के नुकसान दोनों से कवर करती है।

थर्ड पार्टी -थर्ड पार्टी मोटर बीमा आपके वाहन के कारण हुई किसी के साथ दुर्घटना के मामले में, तीसरे पक्ष के नुकसान की देखभाल करता है। मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, सड़क पर चलने वाले प्रत्येक वाहन के लिए थर्ड-पार्टी बीमा होना अनिवार्य है।

4. ट्रैवल बीमा (Travel insurance)

ट्रैवल बीमा का मतलब जब आप यात्रा कर रहे है और उस यात्रा के दौरान आपका कुछ नुकसान होने पर सुरक्षा प्रदान करता है। यदि आपके विदेशी यात्रा करते वक्त आपका समान चोरी , उड़ान में हुई देरी, या यात्रा रद्द होने के कारण आपको होने वाली क्षति से बचाती है। यात्रा के दौरान आप हॉस्पिटल में भर्ती होते है तो ट्रैवल बीमा के चलते आपको अस्पताल में बीमा कंपनी द्वारा संपूर्ण इलाज कराया जाता है।

5. फसल बीमा (Crop insurance)

फसल बीमा का मतलब जब आप खेती करते है और आपकी फसल प्रकृति अपाता के कारण नष्ट हो जाती है तो बीमा कंपनी आपको सुरक्षा प्रदान करती है। दुनिया में एसे बहुत से लोग है जो कृषि लोन लेके फसल की खेती करते है और वो बहुत डरे हुए होते है की फसल को कुछ हो न जाए इस लिए सभी किसान को फसल बीमा लेना चाहिए। ताकि आपकी हुए नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनिया करे।

फसल बीमा के शर्त बहुत कड़ी होने पर और लागत के अनुसार मुआवजा ना मिलने पर किसानों में फसल बीमा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। अगर आपकी फसल खराब होती है तो

पॉलिसी कंपनी आपको मुआवजा देने के लिए वो सबसे पहले आपके खेत साथ आपके पास के सभी खेत की सर्व करती है। अगर किसी और के खेत का कोई नुकसान न हो और सिर्फ आपके खेत का नुकसान हुआ हो तो पॉलिसी कंपनी आपको कोई मुआवजा नहीं देगी।

6. बिजनेस बीमा (Business insurance)

बिजनेस बीमा मतलब जो आपके बिजनेस को सुरक्षा प्रदान करता है। यदि आप कोई बिजनेस करते है और आपके बिजनेस में आदि आग लग जाए या चोरी हो जाए तो पॉलिसी कंपनी उसका मुआवजा देती है। ये इंश्योरेंस बिजनेस करने वाले लोगो के लिए बहुत फायदेमंद ताकि उनका कोई नुकसान न हो।

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको बहुत मदत मिली होगी।

इसे भी पढ़े :-

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...

In a first, UBI launches virtual banking lounge on Metaverse

State-led the first Indian bank to open a virtual...

List of Private Banks in India 2022

Banks are the oldest form of financial intermediaries in...