नमस्कार दोस्तो, में आज आपको बताने वाला हु की बीमा (Insurances) आप कितने तरह से ले सकते है है और कौन इंश्योरेंस आपके लिए गए फायदे मंद होगा। इससे पहले हमे ये जानना जरूरी है की इंश्योरेंस क्या है और इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते है।
बीमा (insurance) क्या है?
Table of Contents
Insurance अर्थात बीमा । इंश्योरेंस आपको, आपके परिवार और आपके संपति पर भविष्य में होने वाली आपत्ति से बचाने के लिए सुरक्षित रखता है जिसको इंश्योरेंस या बीमा कहते है।
इंश्योरेंस दो प्रकार के होते है:-
1. जीवन बीमा (life insurance)
जीवन बीमा के प्रकार:-
- टर्म लाइफ बीमा (Term life insurance)
- संपूर्ण लाइफ बीमा ( Whole life insurance)
- एंडोमेंट प्लान (Endowment plan )
- मनी बैक पॉलिसी (Money bank policy)
- यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP)
2. सामन्य बीमा (Genral insurance)
सामन्य बीमा के प्रकार:-
- होम बीमा (Home insurance)
- हेल्थ बीमा (Health insurance)
- मोटर बीमा (Motor insurance)
- ट्रैवल बीमा (Travel insurance)
- फसल बीमा (Crop insurance)
- बिजनेस बीमा (Business insurance)
अगर आप insurance के प्रकार के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस लिंक पे क्लिक करे।
बीमा (Insurance) कितने प्रकार के होते है?
बीमा (insurances) लेने के दो तरीके है। Offline और online होते है। चलिए जानते है की दोनो तरीको में अप्लाई कैसे करते है और कौनसा तरीका आपके लिए फायदेमंद होगा।
ऑफलाइन बीमा (insurances) कैसे ले ?
अगर आप इंश्योरेंस ऑफलाइन करना चाहते है तो आपको बहुत से एसे एजेंट मिल जायेगे जो आपके घर तक आया कर आपका insurance कर देते है। लेकिन एजेंट से इंश्योरेंस करना बहुत ही जोखिम भरा हुआ है। कही insurance company वाले आपके प्रीमियम की राशि लेके भाग न जाए।
ऑफलाइन के फायदे और नुकसान:-
ऑफलाइन बीमा करने से आपको एक फायदा होता है की आपको घर से भर नही जाना पड़ता है। खुद ई-कॉमर्स कंपनी आपके घर के आपका बीमा कर देते है। जिस बीमा की आपको जरूरत हो।
ऑफलाइन बीमा करने से आपको बहुत बड़ा नुकसान है, अगर आप बीमा ई-कॉमर्स कंपनी के एजेंट से बीमा करते है तो वो सिर्फ अपने प्रॉफिट के बारे में सोचता है। वो एजेंट आपको प्रॉफिट का सिर्फ आधा हो बताते और आधा अपने जेब में रख लेते है।
ऑनलाइन बीमा (insurance) कैसे ले ?
अगर आप बीमा ऑनलाइन लेना चाहते हैं आपको बहुत से एसे ई-कॉमर्स कंपनी है और ऐप भी है जो आपको insurance देती है। जैसे – Policy bazzar, phonepay, Paytm, और एग्रीगेटर वेबसाइट पे जाकर खरीद सकते है।
ऑनलाइन के फायदे और नुकसान:-
ऑनलाइन बीमा लेने पर एक बहुत बड़ा फायदा है की ये ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन खरीदना पर आपको 25% फीसदी तक सस्ता मिल सकता है। जो आपको बहुत प्रॉफिट दे सकता है।
ऑनलाइन बीमा का नुकसान तो नही है। ऑनलाइन बीमा नुकसान आपको तब हो सकता है अगर अपने बिना कोई जानकारी के ही insurance खरीद लिया है और आपको उसके बारे में आपको कुछ पता ना हो की बाद में आपके द्वारा लिया हुआ बीमा को क्लेम केसे करना है तो इसका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। तो आप सावधानी से पहले फॉर्म को पढ़ ले उसके बाद ही फॉर्म को भरे ।
उम्मीद है मेरी द्वारा दी गई जानकारी से आपको बहुत मादत मिली होगी।