Investment (निवेश) कितने प्रकार के होते है? और निवेश कैसे करें

क्या आप जानते है कि Investment (निवेश) कैसे करते है? यदि आपको निवेश के बारे में कुछ नही पता है तो आज में आपको निवेश के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। तो चलिए जानते है कि निवेश क्या होता है?, और निवेश के कितने प्रकार है?

Investment (निवेश) क्या होता है?

निवेश एक एसी स्कीम है,इससे हम अपने काम को करते हुए कमाई के अलावा बचत की हुई धन को कहीं अच्छी जगह निवेश करके अतिरिक्त धन कमा सकते है। निवेश करना काफी आसान है। आप निवेश कम से कम 100rs में कर सकते है।

सबसे पहले आपको निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलवाना पड़ता है। डीमैट अकाउंट आप बैंक में खुलवा सकते है या निवेश करने वाले ऐप में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है।

Investment (निवेश) कितने प्रकार के होते है?

निवेश को दो आधार पे बटा गया है अवधि और जोखिम। इन दोनो को निम्न भागों में बटा गया है।

अवधि के आधार पे निवेश के प्रकार:-

  1. अल्पकालीन निवेश

    अल्पकालीन निवेश में कम समय के लिए निवेश कर सकते है। ये निवेश आपको कम रिटर्न देता है। इस निवेश को आप यहां निवेश कर सकते है जैसे – FD कम दिनों के लिए, शेयर मार्केट, सोना और चांदी, सीजनल निवेश।

  • मध्यमकालीन निवेश

    मध्यमकालीन निवेश को 1 से 5 वर्षा समय के लिए निवेश कर सकते है। ये निवेश अच्छा रिटर्न देता है। इस निवेश को आप यहां निवेश कर सकते है जैसे – स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी निवेश, सोने में निवेश, शेयर मार्केट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD).

  • दीर्घकालीन निवेश

    दीर्घकालीन निवेश में 5 वर्षो से अधिक समय के लिए कर सकते है। ये निवेश हाई रिटर्न देता है। इस निवेश को आप यहां निवेश कर सकते है जैसे – स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी निवेश, सोने में निवेश, शेयर मार्केट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), PPF में निवेश

जोखिम के आधार पे निवेश के प्रकार:-

  1. सुरक्षित निवेश

    किये गए निवेश पर पूंजी के साथ – साथ रिटर्न मिलने का पूरा भरोसा। इस निवेश को आप यहां निवेश कर सकते है जैसे – रियल स्टेट में निवेश, सोने में निवेश, फिक्स्ड डिपॉजिट, PPF में निवेश, राष्ट्रीय बचत पत्र।

  • असुरक्षित निवेश

    किए गए निवेश पर रिटर्न और ROI मिलने की कोई गारंटी नहीं होती है। इस निवेश को आप यहां निवेश कर सकते है जैसे – स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट।

Investment (निवेश) कैसे करें?

निवेश करने के दो तरीके है ऑनलाइन और ऑफलाइन

ऑफलाइन निवेश के लिए आपको पहले बैंक में जाकर डीमैट अकाउंट खोलना होगा। इस अकाउंट को खोलवाने के बाद अपको जिस कंपनी में निवेश करना चाहते है कर सकते है। निवेश के प्रोसेस को आगे बढ़ने के कागजी कारवाही होती है। ऑफलाइन निवेश करने के लिए आपको काग़ज़ पे निर्भर होना पड़ता है। यदि आपका एक भी काग़ज़ खो जाता है तो आपको निवेश का रिटर्न लेने में तकलीफ हो सकती है।

ऑनलाइन निवेश के लिए आपको सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टर से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा । उस ऐप में आपको ऑनलाइन ही अपना खुद से डीमैट अकाउंट खोलना होगा। अपको डीमैट अकाउंट के लिए सारे दस्तावेज ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा। उसके बाद आप निवेश कर सकते है। ऑनलाइन निवेश के लिए आपको अपने रिस्क पे निवेश करना होता है। इसलिए कंपनी का पहले फंड और रिटर्न देख के निवेश करे ताकि आपको कोई नुकसान न हो।

उम्मीद है अपको मेरे द्वारा दी निवेश के बारे में दी गई जानकारी से काफी मादत मिली होगी।

इसे भी पढ़े:-

डीमैट अकाउंट क्या है? और कैसे खोले और इसके क्या फायदे है?

Mutual funds क्या होता है? और Mutual fund में कैसे इन्वेस्ट करे।

Equity क्या है? Debt और Equity में क्या अंतर हैं?

Related

Government Announces 75 Amrit Grants For Biotech Startups

Union Minister of Science and Technology Dr Jitendra Singh...

UPI Transactions Record 6 Billion Mark In July

Transactions on the Unified Payments Interface (UPI) recorded the...

CoinDCX’s India Entity’s Profit Jumps 9X To INR 4Cr+ in FY21

Crypto exchange CoinDCX India entity, Neblio Technologies, reported an...

Broadband services company ACT profits jump 41% in FY21

Broadband service provider Atria Convergence Technologies (ACT) is set...

BigBasket revenue crosses Rs 7,000 Cr in FY22, losses jump 4X

Bigbasket is a grocery startup that's delivered groceries to...