SWIFT कोड क्या होता है? और SWIFT कोड कैसे पता करे।

क्या आपको पता है SWIFT कोड क्या है? अगर नहीं पता है तो आज में आपको इसके बारे में डिटेल में बताने वाला हूं। यदि आपको विदेश में पैसे भेजने और विदेश से पैसे मांगने में तकलीफ हो रही है तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, आप सही वेबसाइट पे आए है। यहां आपको आपके हर सवाल के जवाब मिल जायेगे जैसे – Swift कोड कैसे पता करे?, स्विफ्ट कोड कैसे काम करता है? स्विफ्ट कितने डिजिट का होता है?

SWIFT Code क्या होता है?

Swift कोड का पूरा नाम Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication हैं। यह कोड विदेश से पैसे मंगाने और विदेश में पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

स्विफ्ट कोड विदेश से पैसे मांगने और भेजने के लिए काम आता है। यदि अपने विदेश में विदेशी करेंसी कमाया है और उसको आप अपने देश में भेजना चाहते है तो स्विफ्ट कोड की मदत से विदेशी करेंसी आपके देश की करेंसी में बदल जायेगी।

Swift कोड के कई नाम है जैसे – ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID, etc . ये सभी कोड Business Identifier code के Standard Format हैं जिसे की International organisations for Standardization (ISO) ने approve किया है।

ये एक बहुत बड़ा Massaging Network हैं जिसे Bank और Financial Institiution करते है पैसे ट्रांसफर करने के लिए । यह एक ऐसा कोड है जिसे दोनों Financial और Non-Financial Institution इस्तेमाल करते है। ये बहुत ही safe, accurate और secure method है।

Swift कोड कैसा होता हैं?

ये कोड 8 से 11 अंकों का होता है।

  1. Bank code (बैंक कोड):- पहले के 4 अंक बैंक कोड की विषय में बताता है। ये कोड अल्फाबेट (A – Z) अक्षर में होता है।
  2. Country code (राष्ट्रीय कोड):- यह 2 अंक का होता है और यह बैंक किस देश का है ये बताता है। ये कोड अल्फाबेट (A-Z) अक्षर में होता है।
  3. Location code (लोकेशन कोड):- ये 2 अंकों का होता है। इससे बैंक के हेड ऑफिस का पता चलता है। ये 2 अल्फाबेट (A-Z) अक्षर या 2 न्यूमेरिकल (0-9) में से कोई भी हो सकता है।
  4. Branch code (ब्रांच कोड):- ये ऑप्शनल 3 अंक का कोड होता है। जो ब्रांच का पता बताता है न की बैंक के हेड ऑफिस के बारे में। ये 2 अल्फाबेट (A-Z) अक्षर या 2 न्यूमेरिकल (0-9) में से कोई भी हो सकता है।

SWIFT कोड कैसे काम करता है?

मैं आपको एक उदहारण देना चाहता हूं की आपको आसानी से समझ में आए:-

मन लीजिए दो लोग है एक आप और दूसरा आपका दोस्त। आपको अपने अकाउंट से अपने दोस्त को पैसे भेजना चाहते है जो विदेश में है। तो पहले आपको अपने दोस्त से उसका account नंबर और swift code लेना होगा उसके बाद आपको अपने बैंक जाना होगा फिर आप बैंक वालो को आप अपने दोस्त का account no. और Swift code देते है। बैंक वाले उस अमाउंट को swift message के द्वारा आपके दोस्त के अकाउंट में भेज देता है। जब भी आपका दोस्त उस मैसेज को सीन करता है वो अमाउंट उसके अकाउंट ट्रांसफर हो जाता है।

SWIFT कोड कैसे पता करे?

इस कोड को आप गूगल पे swift code search website पर जाके कर सकते है। जाने के बाद आपके सामने बहुत से option खुलेगा। जैसे –

  1. Country
  2. Bank Name
  3. City
  4. Branch

इन सारे option को भरने के बाद आपके सामने Swift code दिखने लगेगा।

उम्मीद आपको मेरी इस जानकारी से काफी मादत मिली होगी। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी प्राब्लम सॉल्व हो गई होगी मेरी यही उम्मीद है।

इसे भी पढ़े:

Related

Top 10 Loan DSA Company in India

In this digital era, DSA (Direct Selling Agents) have...

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Why Taking a Personal Loan Is Beneficial

A Personal Loan is an unsecured consumer loan that is provided...

Top 25 Instant Personal Loan Apps in India

In today's fast-paced world, financial emergencies can arise at...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...