HomeBankingबिज़नेस लोन कितने प्रकार के होते हैं? और बिज़नेस लोन कैसे लें?

बिज़नेस लोन कितने प्रकार के होते हैं? और बिज़नेस लोन कैसे लें?

Published on

क्या आप जानते है कि Business loan क्या होता हैं? जब भी आप बिज़नेस करने के बारे में सोचते है तो आपके मन में बहुत से सवाल उठते हैं कि बिना अपने पैसे यूज़ करे अपना बिज़नेस कैसे शुरू करें। पुराने बिज़नेस को आगे कैसे बढ़ा सके। तो चलिए जानते है कि बिज़नेस लोन कितने प्रकार के होते है?

जब भी कोई अपना बिज़नेस शुरू करता है तो उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि अपने बिज़नेस की शुरुवात अचे तरीके से कर सके इसलिए वो लोन के बारे में सोचता है। अगर कोई पहले से ही बिज़नेस करता है तो लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ताकि वो भी अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सके। तो चलए जानते है कि बिज़नेस लोन कैसे ले?

बिज़नेस लोन क्या होता हैं?

एक नए बिजनेस शुरू करने और पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बैंक द्वारा लिया गया उधर राशि ही बिजनेस लोन होता है। बिजनेस लोन कोई भी ले सकता है यदि उसका बिजनेस बड़ा हो या छोटा, सभी लोगो को बिजनेस को आगे बढ़ने के लिए लोन की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़े: How to Apply for HDFC Bank Consumer Durable Loan: WhatsApp

- Advertisement -

बिजनेस लोन के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

  1. आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपके पास उस बैंक में सेविंग या करेंट अकाउंट होना अनिवार्य है।
  2. आपके आईडी प्रूफ के तौर पे जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ सेरिटिफिकेट होना अनिवार्य हैं।
  3. लोन के आपके पास 6month का बैंक स्टेटमेंट का होना अनिवार्य है।
  4. पिछले दो वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न का रिपोर्ट चाहिए।
  5. आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
  6. जिस जमीन पर आप बिजनेस करना चाहते उस जमीन की काग़ज़ चाहिए। अगर नहीं है तो अपने दूसरे जगह की जमीन दिखा के दूसरे जमीन पर बिजनेस लोन ले सकते है।
  7. यदि आप पहले से ही बिजनेस करते है तो आपके पास उस बिजनेस का सर्टिफिकेट चाहिए।
  8. अगर आप नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते तो आपको सबसे पहले बैंक अपना बिजनेस आइडिया बताना होगा। और आपको बिजनेस का प्रमाण पत्र बनाना होगा।

बिजनेस लोन कितने प्रकार के होते है?

  • Start-up Loan
  • Term Loan
  • Working Capital Loan
  • Loan against property SME
  • Invoice Financing
  • Equipment Financing
  • Business Loan for Woman
  • Overdraft
  • Merchant cash advance
  • Business credit card
  • Professional loan

इसे भी पढ़े: Flipkart Buy Now Pay Later कैसे मिलेगा?

बिजनेस लोन कैसे लें?

बिजनेस लोन आप दो तरीके से ले सकते है एक ऑफलाइन और ऑनलाइन ।

ऑफलाइन में आपको बैंक जाकर पहले अपने बिजनेस आइडिया के बारे में बताना होगा या पुराना बिजनेस है, तो उसका सर्टिफिकेट दिखाना होगा। बैंक वाले आपको एक फॉर्म देंगे उसके भरना होगा। उसके बैंक वाले जो भी डॉक्यूमेंट मांगे वो आप दे देना है। बैंक वाले आपके घर और बिजनेस को देखने के लिए आयेंगे। फिर उनको आप पर भरोसा हुआ तो आपका बिजनेस लोन पास हो जायेगा।

ऑनलाइन में आप किसी भी बैंक की वेबसाइट जाना होगा जिस बैंक में आपका अकाउंट है। अपको ऑनलाइन ही फॉर्म और डॉक्यूमेंट के pdf जमा करने होंगे। उसके बाद बैंक वाले आपके घर और आपके बिजनेस पर आ कर जांच करेंगे। यदि उनको आप पर भरोसा और आपका बिजनेस आइडिया पसंद आया तो वो लोन पास कर देंगें।

उम्मीद है अपको मेरे द्वारा दी गई बिजनेस लोन को जानकारी से आपको काफी मादत मिली होगी।

इसे भी पढ़े:-

Latest articles

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...

Funding Alert: BharatRohan Raises $2.3 Mn in Pre-IPO Round

BharatRohan, an agritech firm focused on drone-based hyperspectral remote sensing, has raised $2.3 million...

More like this

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...