HomeBankingBank Accountघर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

Published on

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ये जानकारी हासिल करेंगे की, घर बैठे ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?, सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक में? कोविड-19 की समस्या के बाद से काफी लोग अपने खाते को मेन्टेन नहीं कर पा रहे है, जिस वजह से उन्हें अपना खाता बंद करना पड रहा है या फिर बैंक को बिन वजह चार्ज देना पड रहा हैं, जो किसी को नहीं पसंद, काफी लोग ऐसे भी जो खाता तो खुलवाना चाहते है, मगर मेन्टेन के चक्कर की वजह से खुलवा नहीं पते. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो आप आज बिलकुल सही जगह आएं है.

प्रधानमंत्री जन धन योजना के मुताबिक ही जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है, ये योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी, और इस योजना को 28 अगस्त 2014  को शुरू किया गया है।

इसे भी पढ़े: वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

- Advertisement -

ज़ीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? Zero Balance Khata Kaise Khole



जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको अपने दस्तावेज लेके नजदीकी सरकारी बैंक शाखा (Branch) में जाना होगा, अगर आप कोई धन राशि नहीं जमा करना चाहते तो भी आपका अकाउंट खुल जायेगा। बाकि अगले या फिर उसी दिन आपको बैंक पासबुक मिल जायेगा एटीएम आपको अप्लाई करना होगा।

ज़ीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  1. पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इनमें से कोई एक
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर

ज़ीरो बैलेंस खाता कहा खुलता हैं ?

ये खाता गरीबो के लिए खोला जाता है और इसकी सुविधा सभी बैंक देते है अक्सर ये खाता सभी सरकारी बैंक में खोला जाता है।

इसे भी पढ़े: एसबीआई में ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

ज़ीरो बैलेंस खाता खुलवाने में क्या-क्या सुविधा मिलती हैं?

ये खाता खुलवाने में आपको वो सभी सुविधाएँ मिलती है जो समान्य खाते  में मिलती है, मगर कुछ लिमिट के साथ जैसे

सुविधाएं जीरो बैलेंस खातासामान्य खाता 
पासबुक
ATM✓ (Daily Limit Rs.10000)✓ (Daily Limit Rs.40000)
चेक बुक
Monthly Money Withdrawal100000Unlimited
Mobile Banking
नेट बैंकिंग
NEFT/IMPS/UPI
RTGS
Loan

ज़ीरो बैलेंस खाते में डेबिट कार्ड कौनसा मिलेगा ?

ये खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत होता है, इसमें खाते में आपको Rupay Debit Card दिया जायेगा जिसकी रोजाना निकासी सिमा 25000 रूपया होगा।

कौन-कौन से बैंक आपको जीरो बैलेंस की सुवीधा देते हैं ?

जीरो बैलेंस की सुविधा हर कोई बैंक देते है, ज्यादातर ये सुविधा सरकारी बैंक देते है, SBI और Bank of Baroda इसमें आगे हैं, हो सकता है आप इस बैंक के पहले से ग्राहक होंगे, अगर नहीं है तो खुलवा लें।

ज़ीरो बैलेंस खाता क्यों खुलवाना चाहिए?

  • अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से है और एक नार्मल खाता नहीं खुलवा सकते है,
  • आप ज्यादा लेंन देन नहीं करते है तो ये आपके लिए ही है.

ज़ीरो बैलेंस खाता क्यों नहीं खुलवाना चाहिए?

ये खाता केवल गरीब परिवारों के लिए हैं, जिसमे काफी बधायें भी है, इसमें आपको 1 लाख से ज्यादा का लेंन-देन नहीं करना चाहिए, अगर करते है तो आपको पहले अपने खाते को अपग्रेड करना पड़ेगा जिसका आपको चार्ज देना पड़ेगा, और इसमें आपको चेक बुक या rtgs का ट्रांसक्शन करने की सुविधा नहीं मिलती, तो बेहतर है आप इस खाते को न खुलवाएं।

Open Zero Balance Account Online

इसे भी पढ़े:

Latest articles

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...

Funding Alert: BharatRohan Raises $2.3 Mn in Pre-IPO Round

BharatRohan, an agritech firm focused on drone-based hyperspectral remote sensing, has raised $2.3 million...

More like this

DVARA KGFS Raises $10 Mn in Debt Funding Round

Dvara Kshetriya Gramin Financials (DVARA KGFS), an NBFC operating in remote rural parts of...

Incred Alternatives Launches INR 330 Crore Private Equity Fund

Launching its first private equity fund, Incred Alternative Investments raised INR 330 crore during...

Funding Alert: “Eternz Raises $1.15 Mn in Pre-Seed Funding”

Eternz, a curated vertical marketplace for jewellery, has raised $1.15 million in its pre-seed...