UPI क्या होता है? और UPI से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे?

0
457
NPCI UPI

क्या आप जानते है कि UPI क्या होता है? अगर नहीं जानते है तो आज में आपको UPI के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। जिससे आपको UPI से पेमेंट करने में भी कोई दिकत नही होगी।

लोगो की तकलीफ देखते हुए ही गवर्मेंट और आरबीआई ने यूपीआई को इंडिया में लाया। UPI के आने से लोगो का काम घर बैठे ही हो जाता है। तो चलिए UPI के बारे में विस्तार में जानते है।

UPI क्या होता है?

UPI का पूरा नाम unified payment interface (एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ) हैं। यूपीआई ऑनलाइन माध्यम से कैशलैस ट्रांसेक्शन को ही कहते है। इसको आप मोबाइल में एप्लीकेशन द्वारा इस्तेमाल कर सकते है। इसके द्वारा ट्रांसेक्शन करना सेफ और सिक्योर है।

आप UPI के माध्यम से पैसे भेज और मांगा भी सकते है। इसे इस्तेमाल करने के लिए ये जरूरी नहीं है की आप यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करें। Phonepe, Google pay, Paytm, और BHIM ऐप जैसे आपको बहुत से आप मिलेंगे जिसे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। इसके अलावा बैंक के खुद के ऐप पर आप यूपीआई का मजे ले सकते है।

UPI बनाने के लिए कौन कौन से documents चाहिए?

UPI इस्तेमाल करने के लिए किस चीजों की आवश्कता होती है :-

  1. आपका बैंक में सेविंग या करेंट अकाउंट होना चाहिए।
  2. आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, नही तो आप इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।
  3. आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड होना चहिए।
  4. अपने स्मार्ट फोन में आपको UPI ऐप डाउनलोड करना होगा। यूपीआई ऐप बिना इन्टरनेट के इस्तेमाल नहीं कर सकते है
  5. उस स्मार्ट फोन में बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी है। अगर नहीं होता है तो आप यूपीआई का लाभ नहीं ले पाएंगे।

UPI कैसे काम करता है?

सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से अपना पसंदीदा यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद यूपीआई ऐप आप से कुछ परमिशन मांगेगा। आप उसको allow कर देना। फिर अपना रजिस्टर मोबाइल डालना होगा। आपके register mobile no. पे एक OTP आयेगा उसके डालने के बाद आपका यूपीआई ऐप खुल जायेगा।

ये ऐप आपके register mobile no. से आपके बैंक अकाउंट का पता कर लेता है। अगर नहीं करता है तो आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल भरनी होगी उसके बाद यूपीआई सिस्टम चलने लगेगा।

इस UPI से ट्रांसेक्शन करने के लिए आपको 4 या 6 digit का Mpin जेनरेट करना होता है। इसी pin के मध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते है। ये pin आपके किसी भी यूपीआई ऐप के लिए एक ही रहता है। आप कभी भी अपने Mpin या pin किसी के साथ न शेयर ना करे नही तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है।

UPI से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

UPI App से ऑनलाइन पेमेंट करने के कई तरीके है। तो चलिए जानते है कौन कौन से तरीके है:-

  1. Bank to bank transfer:

    यूपीआई ऐप से डायरेक्ट अपने फोन से बैंक से बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। यदि आप अपने दोस्त को पैसा भेजना चाहते है जो दूसरे देश में रहता है तो आप upi के मध्यम से ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से अपने दोस्त के बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है।

  2. UPI I’d transfer:

    यदि आप अपने दोस्त को पैसा भेजना चाहते है। अगर आपका दोस्त भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करता है तो डायरेक्ट उसके यूपीआई आईडी पर ऑनलाइन पैसे भेज सकते है।

  3. Mobile no. Transfer:-

    आप अपने दोस्त के मोबाइल नंबर पर भी पैसे भेज सकते है। Mobile no. से Mobile no. पे पैसे भेजने के लिए दोनो मोबाइल नंबर यूपीआई आईडी बनी होनी चाहिए। यदि आपका दोस्त भी यूपीआई ऐप यूज करता है तो आप डायरेक्ट पैसे भेज सकते है।।

  4. Scan and pay:-

    आप QR code स्कैन करके भी पैसे भेज सकते है। यदि आप यूपीआई आईडी बनते है तो आपका QR कोड भी बन जाता है। तो आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसके QR कोड को स्कैन करके पैसे भेज सकते है।

  5. Mobile Recharge:-

    यूपीआई के माध्यम से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते है।

  6. Bill payment:-

    इस ऐप के मध्यम से आप अपने बिल के भुगतान कर सकते है। जैसे – बिजली बिल, DTH रिचार्ज, पोस्टपेड बिल, पानी बिल, Rent payment, cylinder booking bill, आदि का भुगतान कर सकते है।

  7. Shopping payment:-

    यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो यूपीआई के माध्यम से शॉपिंग का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

  8. Ticket booking:-

    IRCTC से आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते है तो आप टिकट फी ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

  9. Food order :-

    यदि आप ऑनलाइन रेस्टोरेंट से फूड ऑडर करते है तो फूड बिल का भुगतान आप ऑनलाइन यूपीआई से कर सकते है।

  10. Insurance :-

    यूपीआई ऐप से आप इंश्योरेंस (बाइक, हेल्थ, जीवन, आदि) ऑनलाइन ले सकते हैं।

उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको ज्ञान प्राप्त हुआ होगा।

इसे भी पढ़े:-

Payment bank किसे कहते है? और पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले?

बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है?