Finance क्या है? भारत की बेस्ट फाइनेंस कंपनियां कौन-सी है?

क्या आप जानते है कि Finance क्या हैं? अगर आप नही जानते है तो में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। फाइनेंस कितने प्रकार के होते है? और भारत की प्रमुख फाइनेंस कंपनियां कौन-सी है?

फाइनेंस शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है। इस शब्द का उपयोग 18 सदी के आरंभ में शुरू किया गया था। फाइनेंस को हिंदी भाषा में वित्त कहां जाता है।

Finance क्या हैं?

फाइनेंस एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप कोई कम करने या अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो उसके पूंजी को सही इस्तेमाल कर सके। आज के समय में होने वाला खर्चा और भविष्य में होने वाले संभावित खर्च के लिए की गई बचत फाइनेंस मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।

Finance कितने प्रकार के होते है?

फाइनेंस तीन प्रकार के होते हैं।।

  1. Personal Finance:

    इसके अंतर्गत उस वित्त को लिया जाता है जिसे व्यक्ति अपने परिवार के लिए एकत्रित करता है या अपने निजी रूप से इसका इस्तेमाल करता है यह वित्त पारिवारिक आय और बचत का माध्यम होता है जो परिवार की आवयश्कताओं पर निर्भर करता है यह वित्त निजी खर्च से लेकर बचत को प्रोत्साहन देता है।
    इसलिए इसे निजो वित्त भी कहते हैं। यह परिवार के प्रमख का दायित्व है जिसे मुखिया के माध्यम से एकत्रित किया जाता है। यह बजट की भांति ही रहता है जो आवश्यकता के अनुसार ही लिया जाता है।

  • Coroprate Finance

    इस वित्त का प्रयोग बड़ी बड़ी कम्पनियों में किया जाता है अर्थात यह वित्त बड़ी बड़ी कम्पनियों में पूंजी के रूप में किया जाता है जिससे पूंजी निर्माण अर्थात पूंजी सरंचना का कार्य किया जाता है यह वित्त बड़े बड़े पूंजीपतियों के माध्यम से कार्य मे लाया जाता है। इसके माध्यम से जो पूंजी तैयार की जाती है उसे कम्पनी अपने छोटे छोटे भागों में बांटती है जिसे शेयर कहते हैं। यह शेयर कारपोरेट वित्त को बढ़ावा देते हैं।
    कॉरपोरेट वित्त का कार्य पूंजी विनियोजन से लेकर बैंकिंग विनियोजन तक का कार्य करता है।

  • Public Finance

    ऐसा वित्त जो सरकार के आंकलन में अपनी आय व खर्च का प्रबंधन करता है तथा सरकार के माध्यम से या सरकार की निगरानी में रखा जा सकता है वह लोक वित्त कहलाता है इसे सर्वाजनिक वित्त भी कहते हैं। इसे सरकार राजस्व ओर अन्य सार्वजनिक माध्यम से एकत्रित करती है यह समस्त सार्वजनिक कार्यों के लिए एकत्रित किया जाता है जिसका मूल्यांकन सरकार के माध्यम से सम्पन्न होता है।

इसे भी पढ़े :- Equity क्या है? Debt और Equity में क्या अंतर हैं?

भारत में प्रमुख फाइनेंस कंपनियां कौन-सी है?

इस फाइनेंस में बैंक, NBFC company और Small Finance Bank आता है। तो चलिए जानते है कि वो कौनसी कंपनियां है:-

  1. Bajaj Finance Limited
  2. HDFC Finance
  3. LIC Housing Finance Limited
  4. Mahindra Financial Service Limited
  5. Muthoot Finance Limited
  6. TATA Capital Financial Service Limited
  7. HDB Finance Services
  8. Aditya Birla Finance Limited
  9. Kotak Mahindra Prime Limited
  10. Indian Railway Finance Corporation Limited
  11. L&T Infrastructure Finance Corporation Limited
  12. Shriram Transport Finance Company Limited
  13. Shriram City Union Finance Limited
  14. Rural Electrification Corporation Limited
  15. Cholamandalam Finance

Finance लेने के क्या फ़ायदे है?

Finance के कई फायदे हैं और आज के डिजिटल युग में लोगों में Online Finance का एक अलग ही क्रेज बढ़ रहा है। Finance के कुछ मुख्य फायदे इस आर्टिकल में हम आगे जान लेते हैं।

  • फाइनेंस का सबसे मुख्य फायदा यह है कि आप अपनी आय के अनुसार अपना बजट खुद बना सकते हैं और उसका आंकलन कर सकते हैं। आपको कितना पैसा कहाँ खर्च करना है उसके बाद कितना आपको इन्वेस्ट करना है इत्यादि।
  • फाइनेंस के कारण ही भविष्य में लक्ष्य को पाने के लिए निवेश किया जाता है। लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है।
  • आप अपने बजट के अनुसार अपने और परिवार के लोगों के लिए एक्सीडेंट या किसी अप्रत्याशित स्थिति में नुकसान होने पर भरपाई के लिए जीवन बीमा ( Life Insurance ) खरीद सकते हैं।
  • लोग इमरजेंसी के लिए फंड फाइनेंस को ध्यान में रखते हुए जमा करते हैं। क्योंकि कई बार लोग निवेश करने के चक्कर में इमरजेंसी फंड रखना भूल जाते हैं जो आपातकाल में काम आता है। फाइनेंस को समझते हुए लोग इंश्योरेंस , मेडिकल इंश्योरेंस , हेल्थ केयर , निवेश इत्यादि में जमा राशि को काम में लेते हैं ताकि सभी तरह की समस्याओं के लिए ये फाइनेंस इन्वेस्टमेंट कारगर साबित हों।

इसे भी पढ़े:-

CIBIL स्कोर कैसे चेक करें और CIBIL किस वजह से ख़राब होता है?

IPO क्या होता है और IPO में निवेश कैसे करें?

Doorstep बैंकिंग सर्विस क्या है? और ये सर्विस किसके कम की है?

MBA Chai Wala फ्रेंचाइज़ी कैसे लें? पूरी जानकारी

Investment (निवेश) कितने प्रकार के होते है? और निवेश कैसे करें

डीमैट अकाउंट क्या है? और कैसे खोले? और इसके क्या फायदे है?

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Why Taking a Personal Loan Is Beneficial

A Personal Loan is an unsecured consumer loan that is provided...

Top 25 Instant Personal Loan Apps in India

In today's fast-paced world, financial emergencies can arise at...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...