बैंक खातों के कितने प्रकार होते है? और उनके क्या फायदे होते है?

जब भी आप बैंक में जाते है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की बैंक खातों के कितने प्रकार होते है? , आपको बैंक में कौनसा खाता खोलवाना चाहिए? और उन खातों से आपको कितना लाभ और नुकसान होगा? तो चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते है।

बैंक क्या है?

बैंक एक तरह का वित्तीय संस्थान है जो आपको आपके पैसे लेने और देने का कार्य करता है। बैंक में आप अपना पैसे सुरक्षित रख सकते है और बैंक आपको उस पैसों का ब्याज भी देता है। यदि आपको कभी पैसों को सख़्त जरूत पड़ गई तो आप बैंक से उधर भी ले सकते है। और उस पैसों को आप ब्याज के साथ किस्तों में चुका सकते है।

बैंक खातों किसे कहते है?

बैंक खाते में ही आप अपने पैसे सुरक्षित रख सकते है। बैंक जाने पर बैंक वाले आपका पैसा जमा या देने के लिए आपका बैंक अकाउंट खोलते है ताकि आप अपने पैसों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके।

बैंक खातों कितने प्रकार होते है?

बैंक खातों चार प्रकार के होते है?

  1. बचत खाता (Saving Account)
  2. चालू खाता (Current Account)
  3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
  4. अवधि जमा खाता (Recurring Deposit Account)

बचत खाता (Saving Account):-

बचत खाता अर्थात saving account होता है। जहां आप अपने कमाई के पैसे में से की गई बचत राशि को आप बचत खाता में रख सकते है। बैंक आपके पैसों पर ब्याज भी देता है। ब्याज दर हर बैंक द्वारा अलग अलग होती है। इसकी ब्याज दर 3 से 5% के बीच ही होती है।

इस खाते में दो तरह के खाते खुलते है एक ज़ीरो बैलेंस खाता और दूसरा मिनिमम अकाउंट बैलेंस। ज़ीरो बैलेंस खाते में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं होता है। जबकि मिनिमम बैलेंस अकाउंट में बैंक द्वारा न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य होता है। जो हर बैंक अलग अलग राशि की मांग रखता है अगर आप ये राशि खाते में नहीं रख पाते है तो बैंक आपसे चार्ज वसूल करता है।

बचत खाते के क्या फायदे है:-

  • आपके बचत खाते में आपको अपनी जमा राशि पर ब्याज भी प्राप्त होता है ।
  • इस अकाउंट से आप कभी भी अमाउंट Deposit और Withdrawal कर सकते है ।
  • खाता खुलवाने पर आपको Debit Card , Net Banking ,Mobile Banking, Cheque Book आदि कई प्रकार की सुविधाए प्रदान की जाती है।
  • इसमें आप Joint Account भी ओपन करवा सकते हो है।

चालू खाता (Current Acount):-

चालू खाता अर्थात current account होता है। यानी जिस खाते में ट्रांजेक्शन होती रहे। ये खाता बिजनेसमैन, कम्पनी और enterpenour लोग ही खुलवाते है। इस खाते में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है अन्यथा बैंक आपसे निधारित चार्ज वसूल करता है।अलग अलग बैंक अलग अलग चार्ज करते है।

चालू खाते के क्या फायदे है:-

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है ,कि आप इस खाते में एक दिन में कितनी भी अमाउंट जमा करवा सकते है । इसकी कोई लिमिट नहीं है।
  • इस खाते में आप चाहे जितनी बार अमाउंट को Deposit और Withdrawal कर सकते है।
  • इस प्रकार के अकाउंट में आपको Transfer , Net Banking , Mobile Banking आदि सभी प्रकार की सुविधाए बैंक द्वारा प्रदान की जाती ही है।
  • Current Account खाताधारको को Bank Overdraft की सुविधा भी प्रदान करते है ।
  • चालू खाते में आपको Cheque Book भी प्रदान की जाती है ।

बचत खाता और चालू खाता में क्या अंतर है

सावधि जमा खाता (Fixed deposit acount):-

सावधि जमा खाता अर्थात fixed deposit account होता है। इस खाते में आप निधरित समय के लिए पैसा जमा कर सकते है। जिसकी समय सीमा 7 दिन से 10 सालो तक का होता है। इस खाते पर आपको अन्य बैंक से अधिक ब्याज मिलता है। सभी बैंक अलग अलग चार्ज करते है। जो 6 से 10% होता है। यदि आप समय सीमा से पहले FD अकाउंट। की मैच्योरिटी समय से पहले तोड़ते हैं तो आप ब्याज का लाभ कम उठा पाएंगे।

सावधि जमा खाते के क्या फायदे है:-

  • Fixed Deposit खाते में आप अपनी एक मुश्त राशी 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निर्धारित कर सकते है ।
  • FD अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर अन्य खाते पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक होती है । FD ki ब्याज दर 6 से 10% तक होता है।
  • इस खाते में जमा राशी पर आपको धारा 80 C के तहत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक का Tax Benefit भी मिलता है ।

Fixed Deposit (FD) क्या है। और FD के क्या फायदे है?

अवधि जमा खाता (Recurring deposit account):-

अवधि जमा खाता अर्थात recurring deposit account होता है। ये खाता आपकी छोटी छोटी बचत को बड़ा रूप देने के लिए खोला जाता है। यदि आप महीने का 1000rs भी इस खाते में डालते है तो एक समय बाद ये एक बड़ा रूप ले लेता है। ये राशि आप 1साल से 10 साल तक जमा कर सकते है। म्यूच्योरिट पूरी होने के बाद आपको मुलधन के साथ ब्याज भी वापिस कर देता है। इसकी ब्याज दर 5 से 9 % के बीच ही होती है।

अवधि जमा खाते के क्या फायदे है:-

  • इसमें योजना में मिनिमम 50 रूपये ( अलग – अलग बेंको में यह राशी अलग – अलग हो सकती है।) से लेकर अधिकतम जमा राशी की कोई लिमिट नहीं है ।
  • RD Account योजना में आपको 5 से 9% तक का ब्याज मिलता है ।
  • इस योजना में आप Maturity समय से पहले भी पैसे निकाल सकते है , लेकिन ऐसा करने पर आपको इसमें थोडा ब्याज कम मिलेगा ।
  • इस योजना में आप Joint में भी RD Account ओपन करा सकते है ।

RD अकाउंट क्या है? आरडी अकाउंट कैसे खोले ?

इसे भी पढ़े:-

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

ATM Card क्या है? और ATM Card कितने प्रकार के होते है?

 

Related

Top 10 Loan DSA Company in India

In this digital era, DSA (Direct Selling Agents) have...

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Why Taking a Personal Loan Is Beneficial

A Personal Loan is an unsecured consumer loan that is provided...

Top 25 Instant Personal Loan Apps in India

In today's fast-paced world, financial emergencies can arise at...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...