RBI ने IDBI और AXIS BANK पर लगाया जुर्माना, जानिए वजह
RBI ने IDBI बैंक पर 90 लाख और AXIS बैंक पर 93 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है.
एक्सिस बैंक ने लोन और KYC सहित कई नियमों का नहीं किया पालन: RBI
एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को जारी किए कई सीआईएफ : RBI
फ्रॉड्स की सूचना देने में की देरी: RBI
IDBI Bank के मामले में आरबीआई ने कहा कि लेंडर ने देरी से फ्रॉड्स की सूचना दी।
उम्मीद है आपको यहाँ कुछ नया जानने को मिला होगा
पसंद आया तो ये जानकारी दोस्तों को शेयर करें।
धन्यवाद्