जनवरी में PhonePe ने गूगल पे और Paytm को पछाड़ा, बना नंबर 1 UPI ऐप

0
457
NPCI UPI
phonepe no 1 upi app
phonepe no 1 upi app

UPI यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक एकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकता है.

नई दिल्ली: जनवरी महीने में वॉलमार्ट की मालिकाना हक वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (PhonePe) ने गूगलपे (Google Pay) को पीछे छोड़ दिया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, जनवरी महीने में फोनपे के जरिए 1.92 लाख करोड़ रुपये वैल्यू की 96.87 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं. इस ट्रांजैक्शन के साथ फोनपे टॉप यूपीआई (UPI) ऐप बन गया है.

Google Pay दूसरे स्थान और Paytm तीसरे स्थान पर रहा

इसके अलावा दूसरे नंबर पर गूगल पे ऐप रहा है. जनवरी महीने में गूगल पे के जरिए 1.77 लाख करोड़ रुपये की 85.35 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए हैं. तीसरे नंबर पर रही कंपनी पेटीएम के जरिए 37,845.76 करोड़ रुपये की 33.26 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं. वहीं, जनवरी महीने में तीनों ऐप मिलाकर 230.27 करोड़ का कुल ट्रांजैक्शन हुए हैं.

दिसंबर महीने में भी टॉप पर था Phonepe

इससे पहले, दिसंबर महीने में फोनपे के जरिए 1,82,126,88 करोड़ रुपये की 90.20 करोड़ ट्रांजैक्शन हुआ था. गूगल पे के जरिए 1,76,199,33 करोड़ रुपए वैल्यू की 85.44 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ था. तीसरे नंबर पर रही कंपनी पेटीएम के जरिए 31,299.78 करोड़ रुपए की 26.10 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे.

क्या है यूपीआई?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं।