स्टेट बैंक इंडिया भारत का न.1 और देश का 43th सबसे बड़ा बैंक है, SBI बैंक की भारत में 22,219 से अधिक शाखाएं हैं और 62,617 से अधिक एटीएम मौजूद हैं, और 45 crore ग्राहक हैं.
2. एचडीएफसी बैंक (HDFC)
एचडीएफसी बैंक भारत का न. 2 और निजी छेत्र का पहला बैंक है, और भारत के सबसे बड़े निजी बैंक
3. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
भारत के सबसे सफल और तीसरे सबसे बड़े ICICI बैंक की स्थापना जून 1994 में हुई थी। भारत में ICICI बैंक की 4865 से अधिक शाखाएं और 10000 से भी ज्यादा एटीएम हैं।
4. एक्सिस बैंक (AXIS)
एक्सिस बैंक की स्थापना साल 1993 में यूटीआई बैंक के रूप में हुई थी। एक्सिस बैंक भारत का सबसे प्रसिद्ध और भरोसेमंद बैंक है। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के कई ब्रांचें और कई ATM उपलब्ध है।
5. कोटक महिंद्रा बैंक (KMB)
कोटक महिंद्रा बैंक भारत का भरोसेमंद और 5वा बड़ा बैंक है, इस बैंक की स्थापना साल 2003 में हुई थी। ग्राहकों की सुविधा के लिए इस बैंक के 2000 से ज्यादा शाखाएं है और करीब 2500 ATM है।