Payment Bank क्या हैं?

पेमेंट बैंक एक तरह का डिजिटल बैंक है। पेमेंट बैंक पारंपरिक बैंक से अलग है लेकिन ये उन साम्न्य बैंकों के ही तरह काम करता है। पेमेंट बैंक से आप Digitally Payment कर सकते है। जैसे – ऑनलाइन में जमा और निकासी, ये बैंक आपको ATM और चेकबुक भी देता है जिसे आप ऑफलाइन में कैश निकलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

भारत में Payment Bank कितने है?

भारत में 6 पेमेंट बैंक है। तो चलिए जानते है कौन-कौन से बैंक है: 1. Paytm payment bank 2. Airtel payment bank 3. India post payment bank 4. Fino payment bank 5. Jio payment bank 6. NSDL payment bank

Payment bank में खाता खोलने के लिए दस्तावेज?

1. आधार कार्ड  2. पैन कार्ड  3. आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर

खाता खोलने के लिए पैसा कितना लगता हैं?

भारत के सभी पेमेंट बैंक आपको जीरो बैलेंस खाते की सुविधा देते हैं. न कोई बैलेंस मैंटेन का चक्कर रहता हैं.

Payment bank कौन-कौन सी सुविधा देता है।

1. मोबाइल बैंकिंग  2. इंटरनेट बैंकिंग  3. ATM कार्ड  4. Fixed Deposit

और भी बैंकिंग जानकारी के लिए हमारे पेज पर Visit करें।