पेमेंट बैंक एक तरह का डिजिटल बैंक है। पेमेंट बैंक पारंपरिक बैंक से अलग है लेकिन ये उन साम्न्य बैंकों के ही तरह काम करता है। पेमेंट बैंक से आप Digitally Payment कर सकते है। जैसे – ऑनलाइन में जमा और निकासी, ये बैंक आपको ATM और चेकबुक भी देता है जिसे आप ऑफलाइन में कैश निकलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।