जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? 

जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको अपने दस्तावेज लेके नजदीकी सरकारी बैंक शाखा (Branch) में जाना होगा, अगर आप कोई धन राशि नहीं जमा करना चाहते तो भी आपका अकाउंट खुल जायेगा। बाकि अगले या फिर उसी दिन आपको बैंक पासबुक मिल जायेगा एटीएम आपको अप्लाई करना होगा।

जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए केवल आधार कार्ड की ही जरुरत होती हैं.

ज़ीरो बैलेंस खाते के लिए दस्तावेज?

ज़ीरो बैलेंस खाता कहा खुलता हैं ?

ये खाता गरीबो के लिए खोला जाता है और इसकी सुविधा सभी बैंक देते है अक्सर ये खाता सभी सरकारी बैंक में खोला जाता है।

ज़ीरो बैलेंस खाता खुलवाने में क्या-क्या सुविधा मिलती हैं?

1. पासबुक 2. ATM(Dनेट बैंकिंगebit Card) 3. Monthly Money Withdrawal (Limit 1lakh monthly) 4. Mobile Banking 5. नेट बैंकिंग 6. NEFT/IMPS/UPI

जीरो बैलेंस खाते में डेबिट कार्ड कौनसा मिलेगा ?

ये खाता प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत होता है, इसमें खाते में आपको Rupay Debit Card दिया जायेगा जिसकी रोजाना निकासी सिमा 25000 रूपया होगा।

जीरो बैलेंस खाता क्यों खुलवाना चाहिए?

– अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से है और एक नार्मल खाता नहीं खुलवा सकते है, – आप ज्यादा लेंन देन नहीं करते है तो ये आपके लिए ही है.

जीरो बैलेंस खाता क्यों नहीं खुलवाना चाहिए?

ये खाता केवल गरीब परिवारों के लिए हैं, जिसमे काफी बधायें भी है, इसमें आपको 1 लाख से ज्यादा का लेंन-देन नहीं करना चाहिए, अगर करते है

और भी बैंकिंग जानकारी के लिए हमारे पेज पर Visit करें।