मार्केट बंद होने से पहले Burger King के इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका

0
442

शेयर बाजार: बर्गर किंग स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने के बाद कुछ दिनों से काफी तेजी करीबन 20% से ज्यादा देखने को मिली है।


आज के सुरुआती समय में बर्गर किंग फिरसे 8.84% की तेजी देखने को मिली थी, लेकिन बाजार के आखिरी समय मे किसी ने अपनी बड़ी पोजीशन को खाली करदी जिस वजह से बर्गर किंग के शेयर्स में करीबन 10% की गिरावट देखने को मिली हैं।

आगे और भी गिरावट देखने को मिल सकती हैं, एक्सपर्ट्स की राय है, की स्टॉप लोस्स को टारगेट करके चले वरना काफी नुकसान हो सकता हैं।