RTGS सुविधा 14 दिसंबर से मिलेगी 24 घंटे सातो दिन

0
577

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी में RTGS को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया है. एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद है. इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर RTGS, NEFT और IMPS है। बता दें, पिछले साल दिसंबर में ही NEFT को भी 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था. RBI की गाइडलाइन के मुताबिक RTGS सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 7:55 बजे तक ही मिलती है. अब 14 दिसंबर से 24/7 (24 घंटे सातो दिन) मिलेगी। आरबीआई ने बुधवार को कहा की 13 दिसंबर की रात 12:30 बजे  यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

इससे ग्राहकों को पैसे भेजने में आसानी हो जाएगी। इस सुविधा के बाद भारत उन कुछ गिने-चुने देशो में शामिल हो जायेगा, जहां यह सुविधा 24/7 मिलती हैं.

RTGS क्या होता हैं (What is RTGS)

RTGS से फंड ट्रांसफर तेज होता है. इसमें न्यूनतम 2 लाख रुपये तक फंड ट्रासफर कर सकते हैं. यह ट्रांजैक्‍शन कितनी भी बार कर सकते हैं. इससे फंड ट्रांसफर इंस्‍टेंट होता है. सुबह 8 से 11 बजे तक आरटीजीएस करने पर कोई चार्ज नहीं लगता.

कैसे करते हैं RTGS?

RTGS आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन कर सकते है. ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में आप RTGS वाला ऑप्शन चुनें और beneficiary की बैंक डिटेल डालकर add करें. उसके बाद जितनी रकम भेजनी है वह भरें और सब्मिट कर दें. 2 घंटे में पैसा आपके खाते से आपके बेनेफिशरी के खाते में चला जायेगा।

कितना लगता है RTGS पर चार्ज? (RTGS Charges)

  • 2 लाख से 5 लाख तक- 30 रुपए
  • 5 लाख से ऊपर- 55 रुपए
  • हर बैंक के चार्ज अलग-अलग हैं.