अब Whatsapp से शुरू करें बैंकिंग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने शुरू की ये सर्विस

0
458

आप और हम सभी इस डिजिटल दुनिया में सारे काम घर बैठे स्मार्टफोन से करना पसंद करते है, इसी को देखते हुए अब बैंक भी हमारा साथ दे रहा है, HDFC, ICICI और Kotak Mahindra Bank के बाद Bank Of Baroda ने भी Whatsapp Banking सर्विस सुरु कर दी हैं।

 

आज के दौर में ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में ऐप के तौर पर सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग को आसान बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने WhatsApp बैंकिंग की सुविधा शुरू की है.

इस सर्विस के जरिए अब आप घर बैठे ही अपने सारे काम निपटा सकते हैं. इस सुविधा के तहत आप अपने खाते का बैलेंस और स्टेटस भी घर बैठे ही चेक कर सकते हैं. बैंक की ओर से जारी किए गए नम्बर 8433 888 777 के जरिए WhatsApp बैंकिग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. आइये जानते हैं इस सुविधा के फायदे.

Whatsapp Banking Services?

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की WhatsApp बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल बेहद आसान है. इस सर्विस की सबसे खास बात ये है कि जिन लोगों का बैंक में अकाउंट नहीं है यानी जो बैंक के ग्राहक नहीं हैं वो भी इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है.

  • इस सुविधा के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp बिजनेस अकाउंट नंबर 8433 888 777 को सेव करें.
  • मैसेज सेव होन जाने के बाद WhatsApp प्लेटफॉर्म का उपयोग करके इस नंबर पर “Hi” भेजें और बातचीत शुरू करें.
  • इस नंबर पर WhatsApp जरिए बैंकिंग सेवाएं सातों दिन, 24/7 चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी.

मिलेंगी ये सारी सुविधाएँ?

Bank of Baroda की WhatsApp बैंकिंग सर्विस के तहत आप व्हाट्सएप पर बैलेंस इंक्वारी (Balance Inquiry), मिनी स्टेटमेंट (Mini statement), चेक स्टेटस (Cheque status enquiry), चेक बुक रिक्वेस्ट (Cheque book request) भेज सकते हैं. इसके अलावा आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक भी करा सकते है.