Kotak Mahindra Bank को Q3 में हुआ बड़ा मुनाफा

0
288

Kotak Mahindra Bank Q3 results: निजी क्षेत्र के Kotak Mahindra Bank को दिसंबर में समाप्त तीसरी Q3 तिमाही में एकल आधार पर 1,854 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह साल भर पहले की समान तिमाही की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 1,596 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने आज एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान कुल इनकम सालभर पहले के 8,077.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,124.92 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक का नेट इनकम 

बैंक ने कहा कि ब्याज से हासिल शुद्ध आय Kotak Mahindra Bank net income साल भर पहले की तीसरी तिमाही के 3,430 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत बढ़कर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,007 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

ब्याज की शुद्ध मार्जिन इस दौरान 4.51 प्रतिशत रही. इस दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) कुल कर्ज के 2.46 प्रतिशत से कम होकर 2.25 प्रतिशत पर आ गईं। शुद्ध NPA भी इस दौरान 0.89 प्रतिशत से कम होकर 0.50 प्रतिशत पर आ गया।

बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 

बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से जुड़े प्रावधान 1,279 करोड़ रुपये रहे। पिछले साल अगस्त में रिजर्व बैंक के द्वारा घोषित कोविड-19 सॉल्यूशन रूपरेखा के तहत बैंक ने कुछ पात्र कर्जदारों के कर्ज का पुनर्गठन किया।

यह कुल कर्ज का 0.28 प्रतिशत है. आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ साल भर पहले के 2,602 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत बढ़कर 2,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कुल एकीकृत आय बढ़कर 14,835 करोड़ रुपये रही।