आप और हम सभी इस डिजिटल दुनिया मैं सारे काम घर बैठे स्मार्टफोन से करना पसंद करते है। इसी को देखते हुए बैंक भी हमारा साथ दे रहा है। HDFC, ICICI, BOB, और Kotak Mahindra Bank के बाद अब Axis Bank ने भी Whatsapp Banking Service की सुविधा शुरू कर दी है। व्हाट्सप्प के जरिये हम अपनी बैंक की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
आज के दौर मैं जयादातर लोग अपने स्मार्टफोन में ऐप्प के तौर पर Whatsapp यूज़ करते है। इसी को ध्यान मैं रखते हुए बैंकिंग को आसान बनाने के लिए Axis बैंक ने Whatsapp banking की सुविधा शुरू की है। इस सर्विस के जरिये आप अपने काम घर बैठे कर सकते है। इस सुविधा के तहत आप घर बैठे अपने खाते का बैलेंस और स्टेटस भी घर बैठे पता कर सकते है। बैंक की और से जारी किये गए नंबर 7036165000 के जरिये Whatsapp पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। आईये जानते है इस सुविधा के फायदे।
Axis Bank Whatsapp Banking Service?
Axis Bank की whatsapp बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल बहुत आसान है। इस सर्विस की खास बात ये है की जिनका Axis बैंक मैं अकाउंट नहीं है यानि जो बैंक का यूजर नहीं है वे भी इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है
- इस सुविधा से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Whatsapp बिज़नेस अकाउंट नंबर (7036165000) को अपने मोबाइल में सेव करना है।
- नंबर सेव करने के बाद Whatsapp ऐप्प पे ‘Hii‘ message टाइप करके बातचीत शुरू कर सकते है।
- इस नंबर पे whatsapp के जरिये बैंकिंग सेवाएं 24/7 उपलब्ध है।
मिलेंगी ये सारी सुविधएं :
Axis Bank की whatsapp Banking सर्विस के जरिये आप whatsapp पे बैलेंस इन्क्वायरी (Balance inquiry), मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement), चेक स्टेटस (cheque status Inquiry) और चेक बुक रिक्वेस्ट (Cheque book request) भेज सकते है। इसके अलवा आप अपने एटीएम कार्ड (ATM Card) को ब्लॉक भी करा सकते है.
इसे भी पढ़े:-
Axis Bank credit card Kaise apply Karen?