Axis Bank credit card kaise apply karen?

दोस्तों अगर आप Axis Bank के ग्राहक है और एक्सिस बैंक का credit card फ्री में अप्लाई करना चाहते है तो आप  जगह आएँ हैं, यहाँ में आपको एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड live apply करके दिखने वाला हूँ.

दोस्तों अगर आप axis bank नहीं है तो भी आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कर सकते है, पर इसमें अप्रूवल के चान्सेस थोड़ा काम होता है.

Axis Bank credit card kaise apply karen?

अगर आप axis bank के ग्राहक है तो पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में login करना होगा लॉगिन करने के बाद credit card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • उसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा,

apply_credit_card_axis_bank

  • क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं या नहीं तो आपको Yes पे क्लिक कर देना हैं,

axis bank credit card

  • यहाँ आप मोबाइल नंबर या फिर कस्टमर आईडी दोनों की मदत से अप्लाई कर सकते है, आपको अपना customer id और Pan Card नंबर भर देना हैं और फिर नेक्स्ट कर देना हैं.

axis_bank_credit_card_

  • आपके रजिस्टर mobile नंबर पर एक otp आएगा उसे आपको यहाँ भर देना हैं, भरना के बाद submit कर देना हैं,

apply axis credit card

  • submit करने के बाद आपकी पूरी details बैंक आपके अकाउंट से खुद से ले लेगा, बस आपको अपना address confirm करना होगा फिर next कर देना हैं,

credit card address jpg

  • next करने के बाद अगर आप eligibility के हिसाब से आपको कार्ड show होगा आपको इनमे से किसी एक को select करना होगा,

types_of_axis_bank_credit_card_

  • last में आपको एक reference नंबर मिलेगा आपको वो कहीं पे note कर लेना हैं, आप उसकी मदत से अपने क्रेडिट कार्ड को आसानी से track कर पाएंगे।

Note: दोस्तों जरुरी नहीं है की apply करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड मिल ही जायेगा, इसके बाद एक और approval होगा अगर आप eligible हुए तो आपको आपका क्रेडिट कार्ड 7-10 दिनों में आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर चला आएगा।

इसे भी पढ़े: How To Set/Generate HDFC Bank New Atm Pin?

Credit Card Application Kaise Track karen? 

axis bank के official site पर जाकर application नंबर और DOB (Date of Birth) की मदत से क्रेडिट कार्ड को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।

track_credit_card_status

Apply Karne par charge kitna lagega?

सभी कार्ड के चार्ज अलग अलग होते हैं, बहुत से कार्ड तो free भी होते है या फिर कोई term & condition होता है. जैसे (इतने दिनों में इतनी लिमिट यूज़ करने पर Free), अगर आप कार्ड के charges के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बैंक के site पर जाकर चेक कर सकते है.

FAQ/ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?

Credit card लेने के फायदे?

आप बिना कोई ब्याज/चार्ज के 40-55 दिन तक एक सामान्य राशि का का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कौनसा Credit Card बेस्ट हैं?

कार्ड तो सभी बेस्ट होता है, ये आपे निर्भर करता है की आपके इस्तेमाल करने के हिसाब से कोनसा कार्ड आपके लिए बेस्ट है. जैसे: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो Flipkart Axis Bank Credit Card सबसे बेस्ट रहेगा।

कौन कौन कर सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई?

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं है तो भी आप एक्सिस बैंक के credit card के लिए अप्लाई कर सकते प्रोसेस सेम होगा।

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...

In a first, UBI launches virtual banking lounge on Metaverse

State-led the first Indian bank to open a virtual...

List of Private Banks in India 2022

Banks are the oldest form of financial intermediaries in...