How To Set/Generate HDFC Bank New Atm Pin

0
1004

दोस्तो अगर आप यहाँ तक आये है यानी आपका Hdfc Bank में अकाउंट है, और आप अपने Debit Card/Credit Card के Atm pin को सेट या जेनरेट करना चाहते हैं. तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. यहाँ में आपको तीन तरीको से एचडीएफसी बैंक के कार्ड पिन को बनाके दिखने वाला हूँ.

How To Set/Generate HDFC Bank

ATM Machine

दोस्तों सबसे पहले में आपको एटीएम मशीन से पिन बनाने का तरीका बता देता हूँ क्यूंकि काफी लोग ऑफलाइन ही अपना पिन बनाना पसंद करते हैं. वैसे सेफ दोनों ही होता आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हैं.
नोट: पिन बनाने के लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी Hdfc bank के Atm में जाना होंगा।

  • आपका अपनी भाषा (laguage) सेलेक्ट करना होगा?
  • आपको (Set Your Pin) को सेलेक्ट करना होगा
  • आपको 6 अंको का Otp भरना होगा जो कार्ड मिलने से पहले आपके रजिस्टर मोबाइल नो. पर SMS में मिला होगा,
  • Otp भरने के बाद आपको अपना Register Mobile No. भरना होगा,
  • उसके बाद आपको अपना नया 4 digit का Pin बनाना होगा, जो भी नया बनाना चाहते है.
  • वही Pin आपको दुबारा से भरना होगा।

Pin कन्फर्म करने के बाद आपको एक Successful Pin Genration का आपको receipt मिलेगा। उसके बाद आप अपने नए pin के साथ ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं.

Net Banking

अगर आपको आपका पुराना Pin Change करना है तो ये फिर ये आसान हैं आप Net Banking के जरिए तुरंत अपना नया पिन बना सकते हैं।

  • आपको Card सेक्शन में Instant Pin Generation का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसपर क्लिक कर देना हैं।
  • आप अपना नया पिन जो भी बनाना चाहते हैं उसे भर दें।
  • वही पिन दुबारा से भर के Continue पर क्लिक कर दें।

आपका नया Pin तुरंत बन जायेगा, ओर पुराने जैसे सभी ट्रांसेक्शन नए पिन के साथ कर सकते हैं।


इसे भी पढ़े: