बैंक ऑफ बड़ौदा ने ब्याज दर में की कटौती, EMI में मिलेगी राहत

0
616

Bank of Baroda, ब्याज दरों में बदलाव के बाद होम लोन पर ब्याज (home loans rate) दर 6.75 फीसदी और कार लोन पर 7 प्रतिशत हो गई है.

Bank of Baroda News: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.85 प्रतिशत से घटकर 6.75 प्रतिशत पर आ गई है. बैंक के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्होंने लोन लिया हुआ है. ब्याज दरों में कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन लेने वाले लोगों पर ईएमआई का बोझ कम होगा.

बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बदलाव के बाद होम लोन पर ब्याज (home loans rate) दर 6.75 फीसदी और कार लोन पर 7 प्रतिशत हो गई है. वहीं एजुकेशन लोन पर ब्याज 6.75 प्रतिशत होगा.

बीओबी के महाप्रबंधक हर्षद कुमार सोलंकी ने कहा कि रेपो दर से जुड़ी ब्याज में कटौती से हमारा कर्ज ग्राहकों के लिये और सस्ता हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि डिजिटल प्रक्रिया को लेकर हम जो प्रयास कर रहे हैं, उससे ग्रहक काफी प्रतिस्पर्धी दर पर तेजी और सुगमता से कर्ज ले सकेंगे.

सबसे सस्ता होम लोन (home loans rate)

बैंकिंग सिस्टम में बेहतरीन लिक्विडिटी के बीच सामान्य कर्ज की डिमांड कम रहने के चलते देश के प्रमुख बैंकों ने अपनी होम लोन ब्याज दरों (Home Loan Interest Rate) को घटाकर 10 साल के निचले लेवल पर ला दिया है. इनमें भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 6.7 प्रतिशत, एचडीएफसी (HDFC) 6.7 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 6.85% और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 6.75 प्रतिशत शामिल हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में महामारी की वजह से होम लोन की बढ़ोतरी में कमी आई है. जनवरी, 2020 में होम लोन की बढ़ोतरी 17.5 प्रतिशत थी, जो जनवरी, 2021 में घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई है. मौजूदा हालात में होम लोन बैंकों के लिए सबसे सुरक्षित दांव है.