Icici Bank के ग्राहक अब Form 15G / 15H घर बैठे मोबाइल से कैसे जमा करें ?

0
1170

Now ICICI Bank customer Submit their form 15G/15H online using the iMobile pay app and also Internet banking.

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है और आप Form 15G/15H फॉर्म भरते है तो आपके लिए खुश खबरि है अब आप Form 15G/15H को घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके  सकते है, अगर आप जानना चाहते हैं धीरज रखिये आप बिलकुल सही जगह आए हैं, आप निचे दिए गए Steps को Follow करें।

ICICI Bank Form 15G/15H कैसे भरे? How to fill 15g form online icici bank

इस फॉर्म को ऑनलाइन घर बैठे भरने के भी दो तरिके है, पहला नेटबैंकिंग और दूसरा मोबाइल बैंकिंग (iMobile App) से जमा कर सकते हैं.

(iMobile App) Mobile Banking के माध्यम से कैसे करें?

  1. Log in to iMobile app
  2. Click on ‘Services
  3. Click on ‘Accounts Services
  4. Select Form 15G/15H
  5. Fill in the necessary details and Click on submit.

Netbanking से फॉर्म 15G/15H कैसे भरे?

  • Log in to ICICI Bank Internet Banking with your User ID and Password
  • Select Tax Centre under Payments and Transfer
  • Click on update under Form 15G/H
  • Fill in the necessary details as explained below
  • Click on ‘Submit
  • Recheck the details on the ‘Request Confirmation’ page and again click on ‘Submit’
  • You can view the list of deposit accounts for which the form is generated and click on ‘Submit Form’ to finish the process
  • You can download ‘Acknowledgement’.

इसे भी पढ़े: SIP Full Form – SIP क्या हैं? Types, Benefits & more

ये फॉर्म 15G / H कैसा फॉर्म है, और किसके काम आता हैं?

फॉर्म 15G / H ऐसे फॉर्म हैं, जिन्हें ग्राहक यह सुनिश्चित करने के लिए जमा कर सकते हैं कि टीडीएस ब्याज से होने वाली आय पर नहीं काटा जाता है, यदि ग्राहक लागू शर्तों को पूरा करता है। फॉर्म 15G / H जमा करके कर कटौती का लाभ उठाने के लिए ग्राहक के लिए एक स्थायी खाता संख्या (PAN) अनिवार्य है। ICICI बैंक इन रूपों को इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग (iMobile App) के माध्यम से ऑनलाइन जमा करने की अनुमति देता है।

आपके कुछ सवालो के जवाब?

ये फॉर्म भरना जरुरी क्यों हैं?

इससे आपके बचत के ब्याज पर TDS नहीं काटा जाता हैं.

इससे कौन कौन भर सकता हैं?

केवल भारतीय निवासी, जिनका एक साल का ब्याज मिलाकर 2.5 लाख या उससे अधिक होता हैं. (ऐसा अनुमान हैं, उम्र के हिसाब से होता है, और अगल बैंक का अलग नियम भी होता हैं.

इसे भी पढ़े: Hdfc Bank cheque book online कैसे apply करें – 2021

ये Article हिंदी और English दोनों में क्यों लिखा गया हैं?

इसमें दोनों तरीके से जानकारिया इसलिए दी गयी है, जिनको केवल steps follow करना है, वो English समझ आसानी से समझ लेंगे क्युकी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग तो अक्सर लोग English लैंग्वेज में ही उसे करते हैं, फिर भी अगर आपको दिक्कत अति है तो आप गूगल translater का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाकि हमने आपको अपने बेहतर तरिके से समझाया, अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो निचे कमेंट जरूर करें।


उम्मीद करता हूँ आपको इस article पढ़के आपके सरे डॉब्टस क्लियर हो गए होंगे, अगर फिर भी आपको डाउट है तो आप इस वीडियो को एक बार ध्यान से देख लीजियेगा, और हाँ यार कमेंट भी कर दीजिये, आपको केसा लगा.