दोस्तों अगर आप एक सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो आप बिकुल सही जगह आये हैं, यहाँ में आपको यूको बैंक में बचत खाता (Saving Account) खोलने का तरीका बताने वाला हूँ।

How To Open UCO Bank Saving Account – यूको बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोले

यूको बैंक में अकाउंट खोलने का अब एक ही तरीका है वो है पहले फॉर्म को ऑनलाइन भरना और फिर ब्रांच में जाकर जमा करना और अगले दिन सभी कुछ प्राप्त करना।

अगर आपको नहीं पता तो में आपको बता दू की अब आपको ब्रांच जाने पर भी पहले फॉर्म fill-up करने को कहा जायेगा।

UCO Bank का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

बैंक के फॉर्म को ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले आपको यूको बैंक की ऑफिसियल साइट ucobank.com पर जाना होगा।

  • निचे की तरफ आपको saving account का ऑप्शन मिल जायेगा, आपको उसपे क्लिक कर देना हैं।
  • उसके बाद आपको जो अकाउंट खोलना होगा आप उसको सेलेक्ट कर लेना।
  • उसके बाद आपको बैंक का फॉर्म आ जयेगा आपको उसको भरना होगा, फॉर्म भरने का प्रोसेस काफी लम्बा है अगर बताने लगा तो पूरी महाभारत लिखनी पड़ेगी, इसीलिए में आपसे कहूंगा की आप निचे दी गयी वीडियो को देखे।
  • वीडियो में सभी कुछ समझ में आ जयेगा की फॉर्म कैसे भरना है बैंक जाकर क्या करना होगा, पासबुक कैसे मिलेगा, ATM कैसे मिलेगा, और बाकि सब कुछ।

Read this also: