बैंकिग को आसान बनाने के लिए बैंक हमे कार्ड बेस्ट ट्रांसेक्शन की सुविधा देता है। इसी के तहत बैंक हमे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है , और डेबिट और क्रेडिट कार्ड कार्ड क्या हैं, कौनसा कार्ड किस इस्तेमाल में आता है यही जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के मध्यम से मिलेगी।
डेबिट कार्ड क्या हैं?
Table of Contents
डेबिट कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड है। इस कार्ड पे 16 डिजिट नंबर , CVV नंबर और Expiry date होता है। इस कार्ड से ट्रांसेक्शन के लिए हमे पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) जरूरत होती है। इस कार्ड का इस्तेमाल हम cash निकलने के लिए ATM मशीन में करते है। एटीएम मशीन के अलवा ,डेबिट का यूज़ स्टोर और रेस्टोरंट में किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जा सकता है।
आपका डेबिट कार्ड आपके सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से लिंक होता है, आप जब भी ट्रांसेक्शन करते है तो ये आपके अकाउंट से कटता है। इस कार्ड को हम एटीएम कार्ड भी कह सकते है।
इसे भी पढ़े: IMPS, RTGS और NEFT में क्या अंतर है?
क्रेडिट कार्ड हैं?
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड है। बैंक हमे क्रेडिट कार्ड में लोन अमाउंट क्रेडिट देता है। क्रेडिट से आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है जो आपकी खर्च सीमा के भीतर है उसका पेमेंट आप बाद में EMI के रूप में कर सकते है। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल किये गए राशि पर आपको इंटरेस्ट देना होता है। क्रेडिट कार्ड ATM से पैसे निकलने की सुविधा भी देता है, मगर 2.5%-5% तक चार्ज वसूलता हैं।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर हैं?
डेबिट कार्ड | क्रेडिट कार्ड | |
क्रेडिट लिमिट | डेबिट कार्ड में कोई लिमिट सेट नहीं होती है। आपके पास जितनी सेविंग है आप उतना ही यूज़ कर सकते है। | क्रेडिट कार्ड में आपके कार्ड के मुताबिक लिमिट सेट होती है। अपने जितना लोन अमाउंट लिया है उतना ही यूज़ कर सकते है। |
एटीएम निकासी | डेबिट कार्ड से पैसे निकलने पर कोई फीस नहीं लगता है। इसमें दैनिक निकासी सीमा होती है | क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने पर निकासी फीस और ब्याज लगता है। इसमें दैनिक और मासिक सीमा दोनों होती है। |
वार्षिक फीस | बैंक डेबिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक फीस नहीं वसूल करता है। | बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक फीस जरूर वसूल करता है। |
ब्याज | डेबिट कार्ड पर आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है। | अगर 45 दिन के बाद अपने क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं की तो आप पर पेनल्टी या ब्याज लग सकता है। |
सिक्योरिटी फी चार्ज | डेबिट कार्ड पर सिक्योरिटी फी चार्ज लगता है। | क्रेडिट कार्ड पर भी सिक्योरिटी फी चार्ज लगता है। |
बेनिफिट्स | डेबिट कार्ड आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफर देता है। | क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड मिलता है जिनका आप फ़ूड आर्डर, टिकट बुक और दूसरे गिफ्ट का लाभ उठा सकते है। |
उम्मीद है आपको हमारी दी गयी जानकारी से आपके बेहद काम आई होगी, अगर कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके जरूर पूछे।
इसे भी पढ़े: