पैसे कमाने के 7 तरीके

0
517

दोस्तों पैसा तो हर कोई कमाता है, मगर 1 या फिर 2 तरीके से, क्युकी किसी को इतने तरीकों के बारे में पता नहीं होता अगर आज के इस दौर में आप अभी पैसा कमाने के तरीको के बारे नहीं जानते तो इसे कही नोट कर लीजिये ताकि आप भूले न क्युकी एक तरीके से कमाने से कोई फायदा नहीं, पैसे कमाने के कम से कम 5 तरीके तो होने ही चाहिए।

“काम ऐसा करिए की आपको पैसा न कामना पड़े,

पैसा ही आपके लिए पैसा कमाए”

पैसे कमाने के 7 तरीके – 7 ways of Income?

1. Salary Income

सैलरी इनकम जो आपको आपकी मेहनत का मिलता है,

2. Investing Income

इन्वेस्टिंग इनकम वो है जो आप इन्वेस्ट करते है और आपको एक समय के बाद उसका रिटर्न मिलता है (स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टो…etc).

3. Dividend Income

हाईएस्ट डिविडेंड भुगतान करने वाले स्टॉक का निवेश करना या हाईएस्ट डिविडेंड पे करने वाले म्यूचुअल फंड में निवेश करना।

4. Interest Income

वो पैसा जो आपको आपके सेविंग खाते या फिर फिक्स्ड डिपाजिट खाते पर इंटरेस्ट के रूप में मिलता है।

Open Free Demat A/c with Upstox – Paperless

5. Rental Income

वो पैसा, जिनको आप रेंट (भाड़े) पर देकर कमाते है..(Car rental, Property Rental…etc)

6. Side Income

एक साधारण उदहारण, ऑनलाइन इनकम

7. Royalty Income

आपकी कला का पैसा, (फोटोशूट, पेंटिंग, डिजाइनिंग…etc)

ये वो सात तरीके है जिनसे आप आसानी से करके अपने कमाने का जरिया बढ़ा सकते है.

इसे भी पढ़े: