बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की UPI समस्या का हो गया समाधान

नमस्कार दोस्तो, आपको तो पता ही होगा की 9 दिसंबर से बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का सिस्टम काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से बहुत से लोगो लेनदेन करने में परेशानी हुई है।

आपको तो पता ही होगा की बहुत पहले ही पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का ही नाम बदल के बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक कर दिया था। लेकिन बैंक सर्विस नही बदली गई थी। जिसकी वजह से बैंक की सर्विस 9 दिसंबर से कम नहीं कर रही है लेकिन बैंक ने अब सारी समस्या सॉल्व कर दी है।

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का IFSC code क्या है ?

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में बदलने के बाद भी IFSC code नही बदला था। लेकिन बड़ौदा up ग्रामीण बैंक ने अब अपना IFSC code बदल दिया है।

अगर आप अपना नया IFSC code जानना चाहते है तो आपको अपने ब्रांच में जाना होगा। बैंक आपको IFSC code देने के लिए आप से आपका पासबुक मांगेगा। जब आप बैंक को अपना पासबुक देंगे तो वो आपके पासबुक पे IFSC code प्रिन्ट करके दे देगा।

नया IFSC code ( BARBOBUPGBX ) hai

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का UPI कैसे काम करेगा?

आपको तो पता ही होगा की बैंक की IFSC code बदल दिया है जिसकी वजह से upi भी काम नहीं कर रहा था। UPI ना काम करने का वजह बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का डेबिट कार्ड ना काम करना।

अगर आपका UPI (phonepe, Googlepay, Amazonpay, Paytm) नही काम कर रहा है तो उसकी वजह बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का डेबिट का काम न करना। जब आप इन ऐप में UPI I’d बनाते है तो आपको लिंक बैंक का डेबिट कार्ड नंबर देना होता हैं। तब जाके आपके ये UPI app काम करते है ।

अगर अपने इन ऐप में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक लिंक किया है तो आप अभी UPI ट्रांजेक्शन नही कर पा रहे होगे। अगर आप अभी अपना UPI transactions शुरू करना चाहते है तो आपको अपने पुराने डेबिट कार्ड (पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का डेबिट कार्ड) का PIN बदलना होगा। बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक का डेबिट कार्ड PIN बदलने के लिए आपको बैंक ऑफ Baroda के ATM में जाना होगा। बैंक ऑफ Baroda ATM में आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर की मदत से डेबिट कार्ड PIN बदल सकते है।

जब आप ATM में अपना डेबिट कार्ड का pin चेंज कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने UPI (phonepe, Googlepay, Amazonpay, Paytm) में जाके add bank account ऑप्शन पे जाके आपको बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको अपना नया IFSC code भरना होगा। उसके बाद आपका UPI ट्रांजेक्शन काम करना शुरू कर देगा ।

उम्मीद है आपको इस article से काफी मदात मिली होगी।

इसे भी पढ़े :-

Related

Ananya Birla Shares Her ‘hardest decision’: Quits Music To Focus On Business

Ananya Birla said on Instagram that she is leaving...

Ramoji Group Invest In FlexiCloud Internet

FlexiCloud Internet, a company specializing in managed cloud hosting...

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Lendingkart acquires personal loan provider Upwards

Small businesses-focused digital lender Lendingkart has acquired personal loan...

BharatPe CEO Suhail Sameer Resigns, Nalin Negi Appointed Interim CEO

The rumbling never seems to stop at Sequoia-backed BharatPe....