ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?

नमस्कार दोस्तो, आज में आपको बताने वाला हु की आप ई-श्रम कार्ड घर बैठे मोबाइल से कैसे बना सकते है, एसे बहुत से लोग है जिनके पास लैपटॉप या टैबलेट नही तो उनको शॉप पे जाके बनवाना पड़ता है, तो आप कोई टेंशन न ले आप आप खुद से मोबाइल में अपना ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है।

ई-श्रम कार्ड क्या है?

e-shram कार्ड उनके लिए बनाया जाता है जो देश के अंदर जितने भी लोग जो असंगठित क्षेत्र मैं काम करते हैं। सरकार उनका डाटा बेस त्यार कर रही है ताकि सरकार उनको अधिक से अधिक जॉब की ऑफर दे। सरकार जिनका e-shram कार्ड बन जायेगा सरकार उनको 60 साल के बाद पेंशन के रूप में 3000 रुपए देगी।

ई-श्रम कार्ड के लिए कौन-से दस्तावेज चाहिए?

  1. Aadhar card में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  2. Aadhar card नम्बर
  3. Bank passbook

ई-श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?

  • आपको सबसे पहले https://eshram.gov.in/home के वेबसाइट पे जाना होगा और जाने बाद आपको register on e-shram पे क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने फिर self registration का पेज ओपन होगा। जिसमे आपसे आधार कार्ड में लिंक नंबर मांगेगा। आपको उस जगह पे वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड में लिंक है। फिर आपको captcha भर के send OTP पे click करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और फिर captcha भरना होगा। उसके बाद आपको register के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
  • फिर न्यू पेज पे एक फॉर्म शो होगा जिसपे आपकी डिटेल शो होने लगेगी जो आपके आधार कार्ड पे होता है। आपको save & continue के option पे click करना होगा।
  • आपको अपना address detail भरना होगा।
  • Nominee detail भरना होगा
  • Eduacation qualification भरना होगा
  • रोजगार, बिजनेस,और कौशल
  • Bank details भरना होगा।
  • फॉर्म पे सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को submit कर देना। सबमिट करने के बाद आपको आपका UAN no आपको स्क्रीन शो होने लगेगा और आपके मोबाइल नंबर पे मैसेज के रूप में आया जाएगा।

ई-श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

जब आप e-shram कार्ड का फॉर्म भर लेंगे तब आपको UAN नंबर शो होगा। अगर आपको उसको डाउनलोड करना है तो ऊपर आपको प्रिंट का ऑप्शन दिख रहा होगा। उसपे क्लिक कर के आप pdf के रूप डाउनलोड कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड को में सुधार कैसे करे?

अगर आप अपने ई-श्रम कार्ड में सुधार करना चाहते है तो आपको e-shram के वेबसाइट पे जाना है। रजिस्टर मोबाइल नंबर और captcha भरना होगा उसके बाद OTP आयेगा उसको भर के फिर आपको अपना आधार का नंबर और captcha भर ना होगा। फिर आपके स्क्रीन पे आपको आपकी भरी हुई फॉर्म दिखाएगा उसके नीचे edit का option आयेगा उसपे क्लिक करके आप अपना फॉर्म edit कर सकते है।

उम्मीद है आपको हमारी जानकारी से मादात मिली होगी।

इसे भी पढ़े :

ATM Card क्या है और ATM Card कितने प्रकार के होते है? – सब कुछ

पैसे कमाने के 7 तरीके

घर बैठे जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें?

Related

Ananya Birla Shares Her ‘hardest decision’: Quits Music To Focus On Business

Ananya Birla said on Instagram that she is leaving...

Ramoji Group Invest In FlexiCloud Internet

FlexiCloud Internet, a company specializing in managed cloud hosting...

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Lendingkart acquires personal loan provider Upwards

Small businesses-focused digital lender Lendingkart has acquired personal loan...

BharatPe CEO Suhail Sameer Resigns, Nalin Negi Appointed Interim CEO

The rumbling never seems to stop at Sequoia-backed BharatPe....