Equity क्या है? Debt और Equity में क्या अंतर हैं?

0
1043

आज के इस बढ़ते बिज़नेस युग में आपने इक्विटी का नाम तो सुना ही होगा, या फिर अगर आप एक इन्वेस्टर है तो अपने कंपनी का Equity क्या हैं, और कैसा है, ये तो जरूर सुना होगा। मगर क्या आपने ये सोचा हैं की आखिर इक्विटी क्या हैं? और डेब्ट क्या है और दोनों में क्या अंतर है.

आज हम बात करने वाले है की आखिर ये इक्विटी क्या हैं? और डेब्ट क्या है और दोनों में क्या अंतर है?

Equity क्या है?

 

आसान शब्दो इक्विटी क्या है. (इक्विटी का हिंदी में अर्थ होता है, हिस्सेदारी या आपका हिस्सा, आपका शेयर या आपकी ownership), अगर किसी कंपनी में आपने पैसा लगाया हुआ है और उस कंपनी के कुछ शेयर आपने खरीद रखे है, तो इसका मतलब है कि उस कंपनी में आपकी हिस्सेदारी है या ownership है यानी कि इक्विटी है। मतलब आप उस कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक हैं।

Share Market Equity क्या होता है?

एक तरह से बोले तो किसी कंपनी में आपका मालिकाना हक ही Equity होता है। इसी मालिकाना हक को हम ownership भी बोलते हैं।

Equity Fund कंपनियों के शेयरों में आपके पैसे का निवेश करते हैं। जैसे-जैसे शेयर ऊपर या नीचे जाते हैं, आपके निवेश का मूल्य बढ़ता जाता है। Debt fund कंपनियों के बांड में निवेश करते हैं, जो इन कंपनियों को लोन देने के समान है। … किसी फंड योजना में यह ब्याज आपको निवेशक के रूप में समय-समय पर भुगतान किया जाता है। (शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट को ही हम ‘Equity Fund‘ भी कहते हैं.)

Open Free Demat A/c with Upstox – Paperless

डेब्ट (Debt) क्या हैं?

आसान शब्दो में कहूँ तो वो पैसा जो किसी से उधार लिया गया हो (कर्ज).

Dept और Equity में क्या अंतर हैं?

एक बिज़नेस को शुरू करने के लिए दो तरीके का पैसा होता एक इक्विटी और दूसरा डेब्ट, लेकिन किसी भी व्यापार को चलाने के लिए आपको इक्विटी के साथ-साथ डेट (debt) भी लेना पड़ता है.

जो इक्विटी का पैसा होता हैै उसे इक्विटी कैपिटल कहते हैं और जो डेब्ट होता है  उसे हम लायबिलिटी (Liability) कहते हैं, और लायबिलिटी अपनी नहीं होती हैं.

इस प्रकार:

Assets = Equity + Liability (Debt)

एक कंपनी में Equity कितने लोगों की हो सकती है?

किसी कंपनी में हिस्सेदारी यानी इक्विटी दो तरह के लोगों की होती है-

  1. कम्पनी के शेयरधारक (Shareholders), या निवेशक
  2. कम्पनी के Promoters

Shareholders कौन होता हैं?

एक व्यक्ति या कंपनी जो दूसरे किसी कंपनी का कुछ हिसेदार हो, वैसे आज कल तो हर कोई shareholder है, because आज कल तो हर कोई Stock Market या फिर mutual fund  में इन्वेस्ट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े: