IFSC कोड क्या है? और ये जरुरी क्यों हैं?

क्या आपको पता है IFSC कोड क्या है? अगर नहीं पता है तो आज में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हु। जब भी आप IFSC code का नाम सुनते है तो आपके मन में बहुत से सवाल उठते होगे जैसे – बैंक में IFSC कोड किस काम आता है? आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कब, कहाँ  ,और क्यों  किया जाता है?

IFSC कोड क्या है?

IFSC कोड का पूरा नाम भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता (Indian Finance system code) हैं। जो हर एक बैंक ब्रांच का यूनिक कोड होता है। वैसे इसको ifsc code बोलना गलत है क्योंकि c मतलब ही कोड होता है। इसको हम ifs code बोलना चाहिए ।

RBI ने हर एक बैंक को एक IfSC कोड दिया है जिसके जरिए किसी भी ब्रांच का पता लगा सकता है। ये कोड बैंक को इसलिए दिया जाता है की बैंक NEFT ट्रांजेक्शन कर सके। ये कोड से आपके (NEFT, RTGS, IMPS or CMFS) , मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग जैसी ट्रांजेक्शन को successfull करता है। इस कोड बिना आप कोई भी ट्रांजेक्शन नही कर सकते है।

IFSC कोड कैसा होता है?

ये कोड 11 अंकों का होता है और इसके पहले के चार बैंक बैंक का नाम से जुड़ा होता है जिससे ये पता चले कि ये कौन से बैंक का कोड है। पांचवा अंक 0 होता है । और 6 अंक उस बैंक का ब्रांच कोड होता है जिसे हम उस बैंक का location पता कर सकें।

IFSC कोड कहां और क्यू जरूरी है?

इस कोड से आप दूसरे स्टेट के सेम बैंक में मनी ट्रांसफर कर सकते है और दूसरे बैंक में भी मनी ट्रांसफर कर सकते है। इस कोड के बिना आप के दूसरे स्टेट का ट्रांजेक्शन successfull नही होगा। इस कोड की जरूरत तब पड़ती है जब बड़ी रकम (1लाख से 1 करोड़ के बीच में) की ट्रांजेक्शन करने के बैंक आप से आईएफएससी कोड मांगता है।

यदि आप बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन ऑनलाइन करते तब भी आपको आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ेगी। NEFT और RTGS जैसे ऑनलाइन पेमेंट के आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती है।

अगर आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग यूज करते है तो आपको benificery ऐड करने के लिए आपको आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ेगी ताकि आप ऑनलाइन पेमेंट कर सके।

यदि आप किसी को अपना चेक देते है तो वो उस चेक को अपने देश में कही भी यूज कर सकता है। वो आदमी आपके चेक को आसानी से इस लिए यूज कर लेता हैं। क्युकी उस चेक पे बैंक के ब्रांच का आईएफएससी कोड दिया होता है। अगर वो व्यक्ति आपके चेक को किसी बैंक में ले जाता है तो उस बैंक को आईएफएससी कोड से पता चल जायेगा की वो चेक किस ब्रांच का है।

IFSC code कैसे पता करे?

IFSC कोड को आप तीन तरह से पता कर सकते है। तो चलिए जानते है की IFSC कोड कैसे प्राप्त करते है।

  1. बैंक खाते के पासबुक से (Bank passbook of Bank)
  2. बैंक का चेक बुक ( cheque book of Bank)
  3. वेबसाइट

Find SBI IFS Code here : SBI IFS Code Finder

1. बैंक खाते के पासबुक से:-

आप अपने बैंक का IFSC code अपने पासबुक में दिया होता है, उसमे चेक कर सकते है। पासबुक में आपका अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, ब्रांच या शाखा, और IFSC code दिया होता है। आप चेक कर सकते है।

2. बैंक का चेक बुक:-

जब आप खाता खुलवाते है तो आपको बड़े रकम में ट्रांजेक्शन करने के लिए चेक बुक मिलता है। उस चेक बुक पर आपका IFSC Code दिया होता है। जिसके मदत से आप कही से ट्रांजेक्शन कर सकते है।

3. वेबसाइट:-

आप इंटरनेट पे दो तरह से कोड पता कर सकते है, बैंक वेबसाइट और Google पे। आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक के वेबसाइट पे जाके अपना पता बताए और आईएफएससी कोड प्राप्त करे।

और नही तो ‘ गूगल पे एसी बहुत वेबसाइट मिलेगी जिसपे आप अपना आईएफएससी कोड पता कर सकते है। उसमे भी सिर्फ आपको अपना पता बताना होगा।

उम्मीद है आपको मेरे आर्टिकल से काफी जानकारी मिली होगी। इस आर्टिकल के मदत से अब आपका काम होगा

इसे भी पढ़े :-

Related

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...

Rupees hits 80 per US dollar for the first time ever

The Indian rupees touched 80 per US dollar for...

In a first, UBI launches virtual banking lounge on Metaverse

State-led the first Indian bank to open a virtual...

List of Private Banks in India 2022

Banks are the oldest form of financial intermediaries in...