अगर आप भी चाय से प्रेम करते है, और एक बिज़नेस करने की सोच रहे हैं, तो आप भी Prafull Billore (Founder of MBA Chai Wala) की तरह चाय के बिज़नेस की शुरुआत क्यों नहीं करते?, वैसे अगर चाय बिज़नेस में MBA Chai wala से जुड़ना चाहते है, तो आप MBA Chai wala की Franchise ले सकते है.
अगर आप ये जानना चाहते है की, MBA Chai wala की फ्रेंचाइज़ी कैसे लें?, या चाय का बुसिनेस कैसे सुरु करे तो आप आज बिलकुल सही जगह आये हैं.
MBA Chai Wala के Founder का नाम?
Table of Contents
इस mba chai wala के founder का नाम है, (Prafull Billore)
MBA Chai Wala की शुरुआत कैसे हुई ?
एमबीए चाय वाला की शुरुआत सन 2017 में अहमदाबाद, गुजरात में MBA छात्र प्रफुल्ल बिल्हौर द्वारा एक साधारण चाय के ठेले के रूप में की गई थी। शुरुआत तब हुई जब प्रफुल्ल बिल्लोरे अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके एक आम विद्यार्थी की तरह MBA करने का सपना लेकर निकल पड़े थे, उन्होंने MBA के बेस्ट कॉलेज के लिए CATs की प्रेपरेशन भी करि मगर उन्हे वो कॉलेज नहीं मिला जो वो चाहते थे, फिर भी उन्होंने एक प्राइवेट MBA College में एड्मिशन लिया, और 7वें दिन कॉलेज छोड़ दिया और बिज़नेस करने निकल पड़े. और तब जाके MBA Chai Wala की शुरुआत हुई।
MBA Chai Wala की सक्सेस कहानी?
इनकी सक्सेस स्टोरी एक ही है अपने काम को बड़े लगन से करना, लोग क्या कहते है उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आज mba chai wala एक करोडो की कमपनी हैं, इसका सालाना टर्नओवर 12 से 15 करोड़ का हैं और आज ये एक Brand भी बन चूका हैं।
MBA Chai Wala Franchise कैसे लें ?
सबसे पहले हम बात कर लेते हैं, Franchise क्या हैं?
Franchise क्या हैं?
वो कंपनी जो Grow करने के लिए अपने नाम से लोगो को बिज़नेस करने का मौका देते है, और उसके प्रॉफिट का कुछ हिस्सा भी लेते हैं, तो वह फ्रैंचाइज़ी कहलाती है।
MBA Chai Wala Franchise के लिए आवशयक चीजें ?
- आपके पास एक अच्छे स्पेस का होना अनिवार्य (Shop 100 से 200 Square Feet)
- जरूरी डॉक्यूमेंट
- MBA Franchise के लिए एक या दो सहायक कर्मी
- और MBA Franchise में निवेश करने के लिए एक निवेशक का होना,
MBA Chai Wala Franchise के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?
- ID Proof: Aadhar Card, Pan Card, Voter Card (कोई एक)
- Address Proof: Electricity Bill
- Bank Statement
- Phone Number, Email, Photograph
- GST Number
- Financial Document
- Other
- if a property is rented then, Rent Agreement also.
MBA Chai Wala Franchise के लिए निवेश?
MBA Chai Wala Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
निष्कर्ष:
MBA Chai Wala का Founder कौन हैं?
Prafull Billore (Founder of MBA Chai Wala)
MBA Chai Wala का टर्नओवर कितना हैं?
एमबीए
आप इसे भी पढ़ सकते हैं?