Payment bank किसे कहते है? और पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले?

क्या आपको पता है कि payment bank किसे कहते है? अगर आप डिजिटल पेमेंट करना और डिजिटल अकाउंट खुलवाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए सही है। आज में आपके हर सवाल का जवाब दूंगा। जैसे – पेमेंट बैंक कैसे काम करता है?, पेमेंट बैंक हमे क्या-क्या सुविधाए देता है?, भारत में कितने पेमेंट बैंक है?

सरकार ने नोटबंदी के बाद से देखा की लोग पैसों के लिए बैंक के बाहर लाइन में खड़े हो रहे है। तो RBI ने प्रयास किया की इंडिया के बैंकिग सिस्टम को cashless payment बनया जाए। तभी BHIM और UPI आया।

उसके बाद RBI ने पेमेंट बैंक को लाया। जिससे बैंक की सुविधा लाभ हर गांव के लोग उठा सके। इस लिए RBI ने पेमेंट बैंक को लाया। तो चलिए जानते है कि ये payment bank किसे कहते है?

Payment Bank किसे कहते है?

पेमेंट बैंक एक तरह का बैंक है। पेमेंट बैंक पारंपरिक बैंक से अलग है लेकिन ये उन साम्न्य बैंकों के ही तरह काम करता है। पेमेंट बैंक से आप digitally payment कर सकते है। जैसे – ऑनलाइन में जमा और निकासी । ये बैंक आपको ATM भी देता है जिसे आप कैश भी निकल सकते है।

इस बैंक में व्यवसाय में काम करने वाले और कम आमदनी कमाने वाले लोग भी अकाउंट खुलवा सकते है। इस बैंक की शुरुवात उन लोगो के लिए किया गया जो दूर दराज के गांव, कस्बों और छोटे मोटे काम करने वाले के लिए जहा बैंक की सुविधा नही पहुंच पता था।

पेमेंट बैंक को खोलने का उद्देश Financial inclusion को बड़वा देने के लिए किया गया है। इसके जरिए बैंकिंग की सुविधा हर गरीब को मिल सके।

Payment Bank कितने है?

भारत में 6 पेमेंट बैंक है। तो चलिए जानते है कौन-कौन से बैंक है:-

  1. Paytm payment bank
  2. Airtel payment bank
  3. India post payment bank
  4. Fino payment bank
  5. Jio payment bank
  6. NSDL payment bank

घर बैठे Payment bank में खाता कैसे खोले और खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?

पेमेंट बैंक में आप बहुत आसानी से खाता खोल सकते है। भारत में 6 पेमेंट बैंक है तो चलिए आपको हम बताएंगे हर बैंक में अकाउंट कैसे खोले और खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए।

  1. पेटीएम पेमेंट बैंक:-

    पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ Paytm App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

  2. एयरटेल पेमेंट बैंक:-

    एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ My Airtel App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

  3. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक:-

    इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ IPPB App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

  4. फिनो पेमेंट बैंक:-

    फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ Fino App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

  5. जियो पेमेंट बैंक:-

    जियो पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ Jio digital payment bank App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

  6. NSDL पेमेंट बैंक:-

    एनएसडीएल पेमेंट बैंक अकाउंट आप ऑनलाइन ही खोल सकते है उसके लिए आपको सिर्फ NSDL Jiffy App को डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप अपना अकाउंट खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके माध्यम से से आप घर बैठे अकाउंट खोल सकते है। इसमें आपको KYC करना पड़ता है जो आप video kyc या पोर्टल पे जाके कर सकते है।

Payment bank कौन सी सुविधा देता है।

  1. पेमेंट बैंक में अकाउंट आप ऑनलाइन खोल सकते है। इसमें अकाउंट खोलने के आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत है।
  2. इस बैंक में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते। इससे बैंकिंग सिस्टम में कैशलैस ट्रांजेक्शन को बड़वा देता है।
  3. ये बैंक अपको ATM card भी देता है।
  4. यह अन्य बैंकों के सेविंग अकाउंट जैसा ही होता है।

Payment bank कौन सी सुविधा नहीं देता है।

  1. पेमेंट बैंक अपको लोन नहीं देता है ।
  2. ये बैंक अपको क्रेडिट कार्ड भी नहीं देता है।

उम्मीद है अपको मेरी दी हुई जानकारी से काफी मदत मिलेगी।

इसे भी पढ़े:-

Related

Top 10 Loan DSA Company in India

In this digital era, DSA (Direct Selling Agents) have...

Exclusive: How RBI’s Action On Kotak Mahindra Bank Will Affect Its Business

Kotak Mahindra Bank was dealt a blow by the...

Why Taking a Personal Loan Is Beneficial

A Personal Loan is an unsecured consumer loan that is provided...

Top 25 Instant Personal Loan Apps in India

In today's fast-paced world, financial emergencies can arise at...

Standard Chartered launches co-branded credit card with EaseMyTrip

Standard Chartered Bank today announced the launches a co-branded...